Infinix Note 40 Pro 5G : वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर वाला फोन और वो भी मात्र 18,999/- मे
|

Infinix Note 40 Pro 5G : वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर वाला फोन और वो भी मात्र 18,999/- मे

            Infinix Note 40 Pro : Infinix ने धीरे-धीरे भारतीय मार्केट मे अपने पैर जमा लिये है। यह कम्‍पनी एक के बाद एक शानदार फीचर्स के साथ मोबाइल लॉन्‍च करती जा रही है और उसी लिस्‍ट मे से एक फोन है Infinix Note 40 Pro, यह मोबाइल अपनी शानदार डीजाइन के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मात्र 18,999/- की कीमत पर ऑफर कर रहा है।

     इस फोन मे ऐसे फीचर्स है जिनकी इस कीमत पर ग्राहक अपेक्षा नही करता है जैसे इस मोबाइल के बॉक्‍स के साथ मिलने वाला फोन कवर जिसमे वायरलेस चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट दिया गया है साथ ही इसमे LED Flash मे मिलने वाली लाइट जिसे मल्‍टीपल यूज लिये जा सकते है। आइये जानते है इसमे मिलने वाले फीचर्स के बारे मे-  

Infinix Note 40 Pro Specs

     Display : इस मोबाइल मे 6.78 इंच का Full HD+ सुपर एमोलेड 3D Curved डिसप्‍ले मिलता है जिसका रिजॉल्‍यूशन 2436 X 1080 पिक्‍सल है साथ ही इसमे 120 हर्टज रिफ्रेश रेट और 360 हर्टज का टच सैंपलिंग रेट मिलती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है।

     इसमे यूजर्स को अच्‍छे कलर्स देखने को मिलेगें, ज्‍यादातर कॉटेंट मे यह नेचुरल कलर्स ही दिखाता है।

     Processor: इसमे MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट मिलता है जो कि एक मिडरेंज प्रोसेसर है। Infinix मे XOS मिलता है जो कि Android 14 पर बेस्‍ड है।

     Camera: कैमरा की बात की जाये तो इसमे डीसेंट कैमरा मिलता है यह इसका सबसे अच्‍छा डिपार्टमेंट नही है जिसका कारण इसमे मिलने वाला सेटअप है। इसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां मेन सेंसर 108 मेगापिक्‍सल का लेंस है वही 2 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।

Infinix Note 40 Pro 5G : वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर वाला फोन और वो भी मात्र 18,999/- मे
Infinix Note 40 Pro 5G : वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर वाला फोन और वो भी मात्र 18,999/- मे

     108 मेगापिक्‍सल का लेंस ही काम का है हालांकि यह अच्छे फोटोज लेता है लेकिन इस कैमरे से बहुत ज्‍यादा अपेक्षा नही की जा सकती है। इसके अलावा 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा भी मिलता है जो कि अच्‍छी सेल्‍फी लेता है।

     Connectivity, Speakers & Battery: कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth 5.3 और NFC का सपोर्ट दिया गया है। इसमे 5000 Mah की बैटरी दी गई है जो कि 45 वॉट फास्‍ट चार्जिंग के साथ आती है। स्‍पीकर की बात की जाये तो इसमे स्‍टीरियो स्‍पीकर देखने को मिलते है लेकिन इनको JBL द्वारा ट्यून किया गया है तो साउण्‍ड आउटपुट अच्‍छा है।

     Additional Features: इस मोबाइल मे आपको 20 वाॅट वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी विकल्‍प मिलता है। इसके अलावा इस मोबाइल मे कम्‍पनी ने LED FLASH को बहुत अच्‍छे से काम लिया है, इसको नोटिफिकेशन लाइट, कॉलिंग लाइट और चार्जिंग लाइट के रूप मे भी काम लिया जा सकता है।

Infinix Note 40 Pro Gaming

     इसमे एक बजट सेगमेंट का प्रोसेसर मिलता है इसलिए बेहतर गेमिंग की उम्‍मीद नही की जा सकती है, इस मोबाइल मे साधारण गेमिंग ही की जा सकेगी।

Infinix Note 40 Pro Price in India

     इस डिवाइस के Flipkart पर दो वेरियंट उपलब्‍ध है जिनमे 8Gb+256Gb वेरियंट और दूसरा 12Gb+256Gb है। इसके बेस वेरियंट की कीमत 21,999/- है वहीं हायर वेरियंट की कीमत 24,999/- रखी गई है लेकिन यदि आपके पास ICICI bank का कार्ड है तो आपको 3 हजार तक का डिसकाउण्‍ट मिलेगा और यह फोन 18,999/- मे खरीदा जा सकता है।   

Infinix Note 40 Pro FAQs?

Infinix Note 40 Pro कितने वेरियंट में उपलब्ध है ?

इस डिवाइस के Flipkart पर दो वेरियंट उपलब्‍ध है जिनमे 8Gb+256Gb वेरियंट और दूसरा 12Gb+256Gb है।

Infinix Note 40 Pro Price in India?

इसके बेस वेरियंट की कीमत 21,999/- है वहीं हायर वेरियंट की कीमत 24,999/- रखी गई है

Read More…Oppo Reno 12 5G Series जुलाई मे ही होगी भारत मे लॉन्‍च और वो भी AI फीचर्स के साथ

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *