Republic Day Sale इस बार Croma ग्राहकों के लिए कई बड़ी राहत लेकर आई है। इस सेल में iPhone 17 के साथ-साथ लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। Croma सेल देशभर के सभी स्टोर्स पर 26 जनवरी तक चलेगी। खास बात यह है कि इस दौरान प्रीमियम और मिड-रेंज दोनों कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील्स देखने को मिल रही हैं, जिससे ग्राहकों को बजट में बेहतरीन ऑप्शन मिल रहे हैं।
बैंक कैशबैक, एक्सचेंज और EMI ने बढ़ाया फायदा:
इस बार Croma ने सिर्फ सीधी छूट तक सीमित न रहते हुए ग्राहकों को कई अतिरिक्त फायदे भी दिए हैं। Republic Day Sale में बैंक कैशबैक, एक्सचेंज बोनस, स्टूडेंट प्राइसिंग और नो-कॉस्ट EMI जैसे विकल्प शामिल किए गए हैं। इन सभी ऑफर्स को एक साथ जोड़ने पर प्रोडक्ट्स की प्रभावी कीमत काफी कम हो जाती है। यही वजह है कि महंगे स्मार्टफोन अब मिड-रेंज बजट में खरीदे जा सकते हैं।
iPhone 17 पर सबसे बड़ा सरप्राइज, कीमत आधे से भी कम:
इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण iPhone 17 बनकर सामने आया है। Apple Store पर जिसकी कीमत ₹82,999 है, वही iPhone 17 Croma Republic Day Sale में ₹49,400 की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह उन यूज़र्स के लिए बड़ा मौका है जो लंबे समय से नया iPhone लेने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से फैसला नहीं कर पा रहे थे।
एक्सचेंज और कैशबैक से कैसे ₹49,400 तक पहुंची कीमत:
Croma पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर ₹23,500 तक का एक्सचेंज वैल्यू दे रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को ₹2,000 का फ्लैट बैंक कैशबैक और ₹8,000 का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इन सभी ऑफर्स को मिलाने के बाद iPhone 17 की प्रभावी कीमत ₹49,400 तक आ जाती है। हालांकि अंतिम कीमत एक्सचेंज किए गए फोन पर निर्भर करेगी।
iPhone 15 पर भी शानदार छूट, अपग्रेड का सही मौका:
iPhone 17 के साथ-साथ iPhone 15 पर भी जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। बाजार में ₹59,999 की कीमत वाला iPhone 15 अब ₹40,999 की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डील में ₹14,000 तक का एक्सचेंज वैल्यू, ₹1,000 बैंक कैशबैक और ₹4,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है। पुराने iPhone या Android फोन से अपग्रेड करने वालों के लिए यह डील काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
Samsung Galaxy S25 और Ultra भी हुए फायदा:
Samsung यूज़र्स के लिए भी Croma Republic Day Sale में कई आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Samsung Galaxy S25 को Galaxy S24 के एक्सचेंज पर ₹50,699 में खरीदा जा सकता है, जिसमें ₹24,500 तक का एक्सचेंज फायदा मिलता है। वहीं Samsung Galaxy S25 Ultra को Galaxy S24 Ultra के एक्सचेंज पर ₹78,999 में उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां ग्राहकों को ₹43,000 तक का एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है। इससे Samsung के फ्लैगशिप फोन अब पहले से ज्यादा किफायती हो गए हैं।
1 thought on “iPhone 17 सिर्फ ₹49,999 में! Croma Republic Day पर भारी छूट”