Iqoo Neo 9 Pro के साथ Iqoo लेकर आया मार्केट मे शानदार डील खत्‍म होगी दूसरे मोबाईल्‍स की बादशाहत
|

Iqoo Neo 9 Pro के साथ Iqoo लेकर आया मार्केट मे शानदार डील खत्‍म होगी दूसरे मोबाईल्‍स की बादशाहत

Iqoo Neo 9 Pro: Iqoo द्वारा भारतीय मार्केट मे अपना नया मिडरेंज फोन लाने की घोषणा करते ही Gamers काफी उत्‍साहित है क्‍योंकि Iqoo ने अपनी पहचान एक शानदार गेमिंग फोन के रूप मे बना ली है लेकिन इस बार Iqoo एक ऐसा फोन लेकर आया जो शानदार गेमिंग एक्‍सीपिरीयंस के साथ देगा जबरदस्‍त परफॉरमेंस। अन्‍य मोबाईल ब्रांड्स का चिंतित होना जायज है क्‍योंकि Iqoo Neo 9 प्रो की कीमत भी हैरान करने वाली है। आईये जानते है कि क्‍या खास है इस फोन मे-

Iqoo Neo 9 Pro: Design

यदि Iqoo मोबाईल्‍स की डीजाईन की बात की जाये तो Iqoo अभी तक साधारण डीजाइन रखते हुए परफॉरमेंस पर ही focus करता आया है पर Iqoo Neo 9 प्रो मे आपको मिलने वाला dual tone वीगन लेदर फिनिश के साथ एक शानदार डीजाईन। इसका वजन 190 ग्राम है इसके साथ ही इसकी बिल्‍ड क्‍वालिटी भी अच्‍छी मिलने वाली है।

Iqoo Neo 9 Pro: डीसप्‍ले

इसमे 6.78 इंच 1.5k resolution और 144Hz refresh rate के साथ एक amoled display मिलेगा जो कि काफी कम बेजल्‍स के साथ HDR+ सपोर्ट के साथ आता है मतलब आपको इस डीसप्‍ले मे मिलेगें शानदार कलर्स के साथ जबरदस्‍त पिक्‍चर क्‍वालिटी साथ ही 144Hz refresh rate के साथ आप कर पायेगें एक अच्‍छा गेमिंग एक्‍सपिरियंस और 1400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आउटडोर मे विजिबल होगी डीसप्‍ले।

Iqoo Neo 9 Pro: बैटरी

यह फोन 5160 Mah की बड़ी बैटरी के साथ ही 120 वॉट के फास्‍ट चार्जर के साथ आता है जो कि पूरे दिन काफी उपयोग मे लेने पर भी पर्याप्‍त है।

Iqoo Neo 9 Pro: कैमरा

एक शानदार कैमरा कभी भी Iqoo मोबाइल्‍स की खासियत नही रही है लेकिन इस फोन के साथ Iqoo यह मिथक भी तोड़ने वाला है क्‍योंकि इसमे मिलने वाला आपको एक 50 मेगापिक्‍सल का प्राईमरी कैमरा सोनी के IMX 920 सेंसर के साथ ही OIS के साथ जो कि क्लिक करता है शानदार फोटोज। Iqoo Neo 9 प्रो मे एक 8 मेगापिक्‍सल का Ultrawide कैमरा और एक 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा भी मिलेगा।

Iqoo Neo 9 Pro: परफॉरमेंस

Iqoo मोबाईल्‍स की USP ही इन फोन्‍स मे मिलने वाली परफॉरमेंस है इसलिए इस मोबाईल मे Iqoo ने इस चीज पर फॉकस किया है। Iqoo Neo 9 Pro मे मिलेगा Snapdragon का 8 Gen 2 processor जो कि आपको महगें मोबाइल्‍स मे देखने को मिलता है यदि बात की जाये इस प्रोसेसर के antutu score की तो यह निकल कर आता लगभग 17 लाख इसके साथ ही इस मोबाइल मे एक गेमिंग चिप भी मिलेगी जो आपके गेमिंग एक्‍सपीरियंस को काफी बढा देगी।  

Iqoo Neo 9 Pro: वेरियंट और कीमत

यदि बात की जाये इसके अलग-अलग वेरियंट्स और कीमत की तो अभी तक यह फोन भारत मे लॉन्‍च नही हुआ इसके फरवरी माह मे लॉन्‍च होने के आसार है। अभी यह फोन चाईनीज मार्केट मे आया है पर जल्‍द ही भारत मे लॉन्‍च  होने के साथ धमाल मचाने वाला है। वर्तमान मे चाइना मे यह 12GB से 16GBRAM और 1TB तक की स्‍टोरेज के साथ आता है।

यदि फोन विशेषज्ञों की माने तो यह मोबाईल भारत मे लगभग 35 से 40 हजार की कीमत तक लॉन्‍च होने तक की संभावना है। यदि यह मोबाईल इस कीमत मे आता है तो वाकई यह एक शानदार फायदा का सौदा होगा।

Read More….राज्यसभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बताया की ज्यादातर PSU SHARE अब अच्छा रिटर्न दे रहे है |

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *