KKR vs SRH मे से कौन होने वाला IPL 2024 का पहला फाइनलिस्ट
KKR vs SRH मैच कल शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले दर्शकों और फैंस मे काफी उत्साह नजर आ रहा है, समर्थक अपनी-अपनी फेवरिट टीम के फाइनल मे पहुंचने की दुआ कर रहे है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने लीग मैचों के बाद पहले स्थान पर फिनिश किया है वहीं हैदराबाद सनराइजर्स ने दूसरे स्थान पर। कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले दो सालों से सातवें स्थान थी लेकिन इस बार वो एक अलग अवतार मे नजर आ रही है, गौतम गंभीर के मेंटरशिप मे टीम ने दर्शको को काफी प्रभावित किया है।
यदि बात की जाये हैदराबाद सनराइजर्स की तो यह टीम भी बैलेंस नजर आ रही है, पिछले साल दसवें स्थान पर रहने वाली इस टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी मे शानदार वापसी की है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने काफी रन बटोरे है और वो भी आकर्षक स्ट्राइक रेट से वहीं मध्यक्रम मे हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया है साथ ही अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, नटराजन और पैट कमिंस का पेस अटेक भी उनके पास मौजूद है।
Table of Contents
KKR vs SRH मैच मे क्या हो सकती है दोनो टीमो की कमजोरियां
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट पाकिस्तान से सीरीज के चलते अपनी राष्ट्रीय टीम मे खेलने के लिए शेष मैचों से हट चुके है जो कि कोलकाता के लिए एक चिंता का विषय है क्योंकि सॉल्ट ने अब तक चले सीजन मे सुनिल नारायण के साथ मिलकर टीम को पावरप्ले मे बढ़त दिलाई है उन्होने 12 मैचों मे लगभग 40 के औसत से 435 रन बनाये है।
हैदराबाद सनराइजर्स अपनी स्पिन गेंदबाजी को लेकर संघर्ष करती नजर आ रही है उनके पास एक अच्छे स्पिनर की कमी है हालांकि मयंक मार्केंडय के रूप मे उनके पास अच्छा विकल्प है लेकिन पैट कमिंस उन्हे लगातार मैच खेलने के अवसर नही दे रहे है।
KKR vs SRH Weather Report
अहमदाबाद मे खेले जाने वाले मैच मे बारिश होने की कोई संभावना नजर नही आ रही है, कल होने वाले मुकाबले के बाद बुधवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले मे भी बारिश की कोई संभावना नही है। यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है क्योंकि यह एक बैटिंग पिच होगा जो कि यहां खेले गये मुकाबलों से स्पष्ट है।
गौरतलब है कि इस सीजन मे लीग स्टेज तक केकेआर और सनराइजर्स मे एक ही मुकाबला खेला गया था जिसमे केकेआर ने 4 रनों से बाजी मारी थी।
Read More…mahindra and mahindra ltd:ने किया एक वर्ष में दोगुने(2x) से भी ज्यादा का रिटर्न