पावरफुल प्रोसेसर वाले टेबलेट पर करना चाहते है गेमिंग तो Lenovo Legion Tablet हो सकता है बेहतर विकल्प
Lenovo Legion Tablet: लेनोवो जल्द ही भारतीय बाजार मे अपना गेमिंग टेबलेट लॉन्च करने जा रहा है जिसकी अधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है। लेनोवो द्वारा इस टेबलेट को लेकर ‘’भारत का पहला गेमिंग टेबलेट’’ होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल यह टेबलेट ग्लोबल मार्केट मे मार्च मे लॉन्च किया जा चुका है लेकिन भारतीय बाजार मे जुलाई मे किया जाएगा, लेनोवो के इस टेबलेट के प्री-ऑर्डर 20 जुलाई से शुरू होगें।
इस अपकमिंग टेबलेट को भारतीय बाजार मे लाने का उद्देश्य बड़ी स्क्रीन और बेहतर प्रोसेसर के साथ-साथ गेमर्स को लम्बे समय तक गेमिंग का लुत्फ उठाने के लिए डीवाइस उपलब्ध कराना है। वर्तमान मे किसी टेक कम्पनी द्वारा इस तरह का कोई टेबलेट नही लाया गया है जो पूरी तरह से गेमिंग ऑरियंटेड हो। आइये जानते है इससे जुड़ी कुछ खास जानकारियां-
Table of Contents
Lenovo Legion Tablet Launching Date
लेनोवो ने लीजन टेबलेट की लॉन्च के बारे मे खुलासा कर दिया है यह अगले माह जूलाई मे भारतीय बाजार मे लॉन्च किया जाएगा साथ ही 20 जुलाई से प्री-ऑर्डर किये जा सकेगें हालांकि लॉन्च की तारीख अभी तय नही की गई है। चूंकि फ्पिकार्ट माइक्रोसाइट पर लेनोवो लीजन टेबलेट को देखा गया है तो यह साफ हो चुका है इसकी सेल भी फ्लिपकार्ट पर देखने को मिलेगी।
Lenovo Legion Tablet Specification
लेनोवो इसके फीचर्स को लेकर ही लीजन टेबलेट के पहला गेमिंग टेबलेट होने का दावा कर रहा है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो इसमे 8.8 इंच का QHD+ resolution और 144Hz का बड़ा डिसप्ले मिलेगा, यह एक 2.5K LCD Panel है जो कि 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आयेगा।
सामान्य तौर पर टेबलेट की स्क्रीन साइज इस टेबलेट के मुकाबले बड़ी होती है लेकिन लेनोवो ने गेमर्स को ध्यान मे रखते हुए इस टेबलेट को डीजाईन किया है इसलिए स्क्रीन साइज तुलनात्मक रूप से छोटी ताकि हैंडहोल्ड करने मे आसानी रहे।
इसमे Qualcomm Snapdragon 8+Gen1 चिपसेट दिया गया है जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है पिछले कुछ समय मे यह चिपसेट मोबाइल डीवाइस मे काफी पोपुलर भी हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमे तीन मोड्स दिये गये है जिसमे बीस्ट मोड, बैलेंसड मोड और एनर्जी सेविंग मोड शामिल है।
डिवाइस को कूल रखने के लिए लीजन कोल्डफ्रंट का सपोर्ट भी दिया है जो टेबलेट के लिए वेपर थर्मल सॉल्यूशन है। गेमर्स को लम्बे समय तक गेमिंग करने मे कोई समस्या न हो इसके लिए 6550Mah की बड़ी बैटरी और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा की बात की जाये तो इसमे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के मामले मे Bluetooth 5.3 & Wi-Fi 6E का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
लेनोवो के इस टेबलेट मे पोर्टस का टाइप USB type C 3.1 Gen 2 और USB 2.0 दिया गया है इसके अलावा ड्यूल स्टीरीयो स्पीकर मिलते है जिसे Dolby Atoms का सपोर्ट मिलता है।
Lenovo Legion Tablet Price & Variants
लेनोवो लीजन टेबलेट ग्लोबल वर्जन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा जहां स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है वहीं रैम टाइप LPDDR5X दिया गया है।
इसकी कीमत के बारे मे अभी तक खुलासा नही किया गया है लेकिन रिपोर्टस की माने तो इस टेबलेट की कीमत 40,000/- के लगभग हो सकती है।
Read More..वीवो का नया फोन Vivo T3 Lite बन सकता है बेस्ट 5G बजट फोन
One Comment