Lenovo Tab M11:होली के शुभ अवसर पर लॉन्च होने जा रहा है धासूं टेबलेट
Lenovo Tab M11 ने CES 2024 (Consumer Electronics Show) में धूम मचाने के बाद तैयारी कर ली भारत मे एन्ट्री करने की। अब यह तय हो चुका है कि लेनोवो होली के शुभ अवसर पर अपना टेबलेट M11, 26 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे लॉन्च करने जा रहा है।
यह टेबलेट अपने कई फीचर्स को लेकर चर्चा मे है। इसमे बड़े डीसप्ले के साथ ही बड़ी बैटरी और शानदार डीजाइन मिलने वाली है। आइये जानते है क्या है खासियत इस टेबलेट की-
Table of Contents
Lenovo Tab M11 Design & Display
यदि बात की जाये इसकी डीजाइन की तो 7.15mm मोटाई के साथ 465 ग्राम के वजन के साथ आता है। इसको हाथ मे पकड़ने या साथ मे लेकर चलने मे कोई परेशानी नही आती। लेनोवो के इस टेबलेट मे 11 इंच का एक बड़ा डीसप्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1920X1200 पिक्सल का है, यह एक IPS LCD Display है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जिससे स्क्रोल करने मे कोई समस्या नही होती है साथ ही बड़ा डीसप्ले होने के कारण कटेंट को बड़ी स्क्रीन पर देखने मे भी मजा आयेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स होने के कारण आउटडोर विजिबिलिटी भी अच्छी है।
Lenovo Tab M11 Battery, Speakers & Camera
इस टेबलेट के सबसे बड़े फीचर्स मे इसकी बैटरी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है इसमे 7040Mah की बड़ी बैटरी है जो सारे दिन यूज करने के लिए काफी होने के साथ 15 वॉट का चार्जर है। कैमरा टेबलेट के हिसाब से सामान्य है इसमे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
लेनोवो टेबलेट M11 मे ड्यूल स्टीरियो है जो कि डॉल्बी एट्म्स के सपोर्ट के साथ आने के कारण शानदार साउण्ड प्रोड्यूस करते है। मॉबाईल्स मे से लगभग गायब हो चुका 3.5mm जैक भी दिया गया है।
Lenovo Tab M11 Connectivity, Software & Performance
लेनोवो M11 कनेक्टीविटी के मामले मे इस प्राइस सेगमेंट मे काफी आगे है क्योंकि इसमे मिलता है वाइ-फाइ 802.11ac के अलावा ब्लूटूथ 5.1 की कनेक्टिविटी जो कि हेडफोन या पॉर्टेबल स्पीकर से तेजी से कनेक्ट होता है।
यह टेबलेट एन्ड्रॉइड 13 पर आधारित आता है हालांकि लेनोवो ने 2 एन्ड्रॉइड अपडेट्स का प्रॉमिस किया है मतलब कि इसमे एन्ड्रॉइड 14 और 15 भी मिलेगा।
यदि सॉफ्टवेयर की बात की जाये तो इसमे मीडियाटेक का Helio G88 प्रोसेसर मिलेगा जो कि काफी पुराना चिपसेट है एवं इसकी परफॉरमेंस भी औसत ही है लेकिन नॉर्मल यूज करने मे यूजर्स को कोई भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा हालांकि यह सॉफ्टवेयर गेमिंग के लिए अनुकूल नही है इसमे हीटिंग इश्यू देखने को मिल सकते है।
Lenovo Tab M11 Price, Storage & Variants
लेनोवो भारत मे दो वेरियंट्स लॉन्च करने जा रहा है जिसमे 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज वही दूसरा वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
लेनोवो ने हालांकि भारत मे इसकी कीमत का खुलासा नही किया है लेकिन CES मे 179 अमेरिकी डॉलर बतायी थी जो कि भारतीय रूपयों मे लगभग 15000/- होती है।
Read more…Narzo 70 Pro 5G: मिल रहा इतने सस्ते मे और वो भी शानदार कैमरा के साथ
One Comment