Mahindra Thar Roxx शानदार SUV की लीक हुई जानकारी

Mahindra Thar Roxx: शानदार SUV की लीक हुई जानकारी

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा थार एक ऐसी मजबूत और दमदार गाड़ी जिसके लिए हर भारतीय के दिल में एक अलग ही जगह बनाई हुई है आज हम इस आर्टिकल में महिंद्रा की इसी दमदार गाडी की नई सीरीज जो 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है उसकी कीमत से लेकर और भी कई तरह की जानकारी जो लीक हो गई है अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक लाये है।

Mahindra Thar Roxx launch date:

महिंद्रा थार के अगर इस सेगमेंट के लॉन्च की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस 15 अगस्त को कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है।

Mahindra Thar Roxx mileage:

अगर बात करे इस गाड़ी के माइलेज की तो इसके दमदार इंजन और परफॉरमेंस के हिसाब से पुरानी जो थार थी उसके आधार पर ही रहने वाला है।

Mahindra Thar Roxx 5 door:

इसमें सबसे अलग बात यह रहने वाली है की महिंद्रा की जो थार है वो दो गेट के साथ आती थी लेकिन इस सेगमेंट में महिंद्रा ने अपने दो गेट वाले कांसेप्ट को बदल दिया है और लीक जानकारी के अनुसार यह जो Mahindra Thar Roxx बाजार में आने वाली है इसके अंदर आपको पांच गेट देखने को मिलेंगे जो थार के लिए एक दम अलग कॉन्सेप्ट होने जा रहा है।

महिंद्रा Thar Roxx ex- Showroom Price:

महिंद्रा थार की अगर एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो यह आपको 16 लाख रूपये से लेकर 20 लाख रूपये तक की कीमत पर मिल जाएगी।

महिंद्रा Thar Roxx on road Price:

महिंद्रा थार रोक्क्स की अगर कीमत की बात करे तो इसके लिए आपको 16 लाख रूपये से लेकर 20 लाख रूपये तक खर्च करने पड़ सकते है जो की अलग – अलग सेगमेंट के हिसाब से है है। इसके आलावा इसमें आपको इन्स्योरेन्स प्लस आरटीओ चार्ज , रोड टेक्स आदि जोड़ने के बाद लगभग 150000 रूपये अधिक देने होंगे। यह गाडी आपको डीजल और पेट्रोल दोनों सेगमेंट में आपको मिल जाएगी।

महिंद्रा Thar Roxx FAQs?

महिंद्रा Thar Roxx launch date?

15 अगस्त 2024 को लॉन्च होने वाली है

महिंद्रा Thar Roxx ex- Showroom Price?

महिंद्रा थार की अगर एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो यह आपको 16 लाख रूपये से लेकर 20 लाख रूपये तक की कीमत पर मिल जाएगी।

महिंद्रा Thar Roxx के अंदर कितने कितने दरवाजे रहने वाले है?

महिंद्रा ने अपने दो गेट वाले कांसेप्ट को बदल दिया है और लीक जानकारी के अनुसार यह जो Mahindra Thar Roxx बाजार में आने वाली है इसके अंदर आपको पांच गेट देखने को मिलेंगे जो थार के लिए एक दम अलग कॉन्सेप्ट होने जा रहा है।

Read More…टेस्ला EV के एडवांस फीचर्स मिलेंगे मात्र 8 लाख की EV BYD Seagull कार में कीमत से लेकर लॉन्च तक की पूरी जानकारी

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *