Mayank Yadav: मयंक यादव ने बनाया अनोखा रेकॉर्ड
Mayank Yadav: एक ऐसा नाम जिसने अचानक से अपनी तेज़ गति के कारन सब क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाई है और IPL 2024 में सबसे तेज स्पीड से बॉलिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसकी स्पीड 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई ।
मयंक यादव भारतीय क्रिकेटर है जो क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते है और आईपीएल में लखनव सुपर जॉइंट्स ने 20 लाख रूपये में इनको ख़रीदा था और मात्र 21 साल के इस युवा खिलाडी ने IPL 2024 में सबसे तेज़ गत्ती से बॉल डालकर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है।
Table of Contents
Mayank Yadav और उमरान मल्लिक:
भारतीय क्रिकेट इतिहास में अभी तक 155 से ऊपर की स्पीड से बॉल डालने का रिकॉर्ड मयंक यादव से पहले उमरान मल्लिक थे जिन्होंने 157 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बॉल डाल कर यह शाबित कर दिया था की भारतीय बॉलर भी तेज गति से बॉल डाल सकते है। उमरान मल्लिक के लिए ब्रेट ली ने कहा था की यह फरारी से कम नहीं।
Mayank Yadav के बारे में:
मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली के मोती नगर में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रभु यादव है जो पेशे से ऑटो मोबाइल्स का बिजनेस करते है। मयंक यादव के पिता बचपन में संडे के दिन मयंक यादव के साथ घर के पास वाले ग्राउंड में मैच खेला करते थे। पिता ने बेटे का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर उन्हें जीमखाना क्रिकेट अकेडमी में दाखिला करवाया।
IPL 2024 में Mayank Yadav ने बनाया एक अनोखा रेकॉर्ड:
आईपीएल 2023 में मयंक यादव चोट के कारन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। आईपीएल 2024 के अपने पहले डेब्यू मैच में मयंक यादव ने IPL 2024 की सबसे तेज गेंद डालकर एक रेकॉर्ड तो बनाया है उसके साथ डेब्यू मैच में मेन ऑफ़ द मैच भी बने इसके बाद भी अपने दूसरे मैच में भी अपनी करिश्माई बॉलिंग से कमाल करते हुए बैंगलोर के खिलाफ मंगलवार के मैच में 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए।
Mayank Yadav वर्सेज RCB:
मयंक यादव ने RCB के खिलाफ अपने ही पुराने रेकॉर्ड को तोड़ते हुए 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बॉल डालकर आईपीएल 2024 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
मयंक यादव में भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर:
अगर मयंक यादव अपनी परफॉर्मेंस इसी तरह बरक़रार रखते है तो जल्द ही उन्हें हम भारतीय टीम में देख सकते है और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का तो यहा तक मानना है की मयंक यादव भारतीय टीम का सुनहरा भविष्य है।
Read More…Rohit Sharma ने MI vs RR मैच मे अनचाहे मे की Dinesh Kartik के रिकॉर्ड की बराबरी
2 Comments