Motorola Edge 50 Ultra आ गया है शानदार डीजाइन और तगड़े कैमरा सेटअप के साथ

Motorola Edge 50 Ultra आ गया है शानदार डीजाइन और तगड़े कैमरा सेटअप के साथ

     Motorola Edge 50 Ultra हालही मे मोटो की तरफ से नई पेशकश है, इससे पहले भी मोटो ने Moto Edge 50 Fusion और Moto Edge 50 pro लॉन्‍च किया था लेकिन वे दोनो फोन मिडरेंज के थे। Edge 50 Ultra के साथ मोटोरोला ने फ्लेगशिप रेंज मे भी अपने पैर जमाने की शुरूआत की है क्‍योंकि काफी समय से मोटो की तरफ से इस श्रेणी मे कोई फोन नही था।

     जिस श्रेणी मे मोटो ने यह फोन लॉन्‍च किया है वहां पहले से काफी कम्‍पीटिशन है जिसमे Oneplus 12, Iqoo 11, Samsung S23 FE, Xiaomi 14 Civi आदि मोबाइल है जो कि कम बजट मे अच्‍छे फीचर्स ऑफर करते है तो इसलिए यह सवाल आता है कि क्‍या मोटो इन डिवाइस के बीच अपनी नई डिवाइस को सफल बनाने मे कामयाब हो पायेगा।

Motorola Edge 50 Ultra
Motorola Edge 50 Ultra

     Motorola के यूजर्स की बात की जाये तो उन्‍हे इस बात से फर्क नही पड़ता की दूसरे डिवाइस से कम्‍पीटिशन है कि नही क्‍योंकि मोटो द्वारा स्‍टोक एण्‍ड्रॉइड ऑफर किया जाता है जो कि दूसरी कोई मोबाइल कम्‍पनी नही देती है जिस कारण क्‍लीन एक्‍सीपीरियंस के लिए यूजर्स मोटो के फोन लेना पंसद करते है।

     बात की जाये Edge 50 Ultra की तो यह भारत मे लॉन्‍च हो चुका है जल्द इसकी पहली सेल देखने को मिलेगी। इसमे दिया गया हार्डवेयर इसको प्रीमियम श्रेणी मे रख देता है। इस डिवाइस मे 6.7 इंच का फुल एचडी कर्व डीसप्‍ले, ड्यूल स्‍पीकर, ट्रिपल कैमरा सेटअप OIS के साथ मिलता है साथ ही Qualcomm Snapdragon 8sGen3 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 4nm टेक्‍नोलॉजी पर आधारित चिपसेट है। इसका Antutu score लगभग 1.5 मिलियन है। आइये जानते है इस फोन से जुड़ी अन्‍य महत्‍वपूर्ण बातें-    

Motorola Edge 50 Ultra Specification

Display2712 x 1220 Full HD+ Poled Curve Display 144hz Refresh rate 2800 Peak Brightness
Display colours10 bit colours
Operating systemHello os
AndroidAndroid 14
ProcessorQualcomm Snapdragon 8sGen3
Processor coreOcta core
5G bands17 bands
WifiWiFi 7
Bluetooth5.4
NFCYes
USBType C (USB 3.1 Gen 2)
Storage typeUFS 4.1
Camera50 MP with OIS (Main camera) 50 MP Ultrawide 64 MP (telephoto lens with 3x Zoom) Upto 4k, 60 fps recording
Battery4500 Mah
Charger125 watt
RAM12 Gb
ROM512 Gb

Motorola Edge 50 Ultra Launch date

     यह फोन भारत मे लॉन्‍च हो चुका है,  24 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन सेल शुरू होगी।  

Motorola Edge 50 Ultra Price & Variants

     मोटोरोला के इस फोन का केवल एक वेरियंट ही लॉन्‍च किया गया है जिसमे 12जीबी रैम और 512जीबी स्‍टोरेज वेरियंट है। इसके तीन कलर्स उपलब्‍ध होगें जिसमे नोर्डियक वुड, पीच फज और फॉरेस्‍ट ग्रे है।

     बात की जाये इसकी कीमत की कम्‍पनी द्वारा इसकी शुरूआत मे कीमत 59,999/- रखी गई है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 5000/- स्‍पेशल डिस्‍काउंट व 5000/- कार्ड डिस्‍काउंट दिया जा रहा है जिससे इसकी इफेक्टिव प्राइस 49,999/- होती है।

Read More…Samsung Galaxy S25 Series आयेगी Snapdragon के लेटेस्‍ट प्रोसेसर के साथ

Author

Spread the love

Similar Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *