Munawar Faruqui Arrested

Munawar Faruqui Arrested: हुक्का पार्लर में नशे में पकड़े गए मुनावर

Munawar Faruqui Arrested: पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन और Big Boss Ott season 17 के विनर munawar Faruqui विवादों में आ गए हैं। सोशल सर्विस ब्रांच ने बीते रात मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित सवलाल हुक्का बार से मुनावर को तंबाकू के साथ निकोटिन का सेवन करते पकड़ा और मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Munawar Faruqui news:

देर रात हुक्का पार्लर में मुंबई पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई जिसमे मुंबई के एक हुक्का पार्लर में मुंबई पुलिस ने मुनावर फारुकी समेत 14 और लोगों को हिरासत में लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तंबाकू के इस्तेमाल करने की जानकारी के बाद  पुलिस ने यहां छापेमारी की थी। पुलिस ने रियासत में लिए गए सभी लोगों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद Act 2003 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट के दौरान मुनावर faruqui हुक्का बार के अंदर ही मौजित थे और पुलिस द्वारा उनका मेडिकल भी कराया गया।

Munawar Faruqui मेडिकल जांच:

सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा है की जब पुलिस ने फोर्ट में चल रहे हुक्का पार्लर पर छापा मारा तो munawar Faruqui मौके पर मौजूद थे जिसके बाद उनका मेडिकल कराया गया जिसमे पे पॉजिटिव पाए गए ये एक संगीन अपराध है। मुनावर फारुकी पर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 और कॉटपा 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन पर दूसरी अन्य धाराएं भी लगाई गई हैं पुलिस ने हुक्का पार्लर से लगभग 4400 रुपए कैश और नौ हुक्का पोट बरामद भी की है। ये पोर्ट्स लगभग 13,500 रुपए के हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने मुंबई के बोरा बाजार इलाके के सावलाल हुक्का बार पर छापेमारी की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया की वहां लोग हर्बल हुक्का की आड़ में तंबाकू का सेवन कर रहे थे अगर ये साबित होता है की तंबाकू हुक्का का इस्तेमाल किया गया तो मुनावर फारुकी को कोई बचा नहीं पाएगा। फिल्हाल इस हाई प्रोफाइल मामले में मुनावर फारुकी का नाम आने से मामले ने और तूल पकड़ लिया है।

हालाकि मुनावर फारुकी को नोटिस देकर रात में ही घर जाने दिया गया। मामले में अब तक मुनावर फारुकी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में बता दे की ये पहला मामला नहीं जब मुनावर फारुकी का नाम विवादों में आया है।

आपके बता दे की इससे पहले उनको साल 2021 में इंदौर में स्टैंडअप कॉमेडी इवेंट के दौरान भगवान राम के बारे में कुछ असंवेदन टिप्पणी करने के लिए भी गिरफ्तार किया गया था। मामले में लगभग 35 दिन उन्होंने जेल में गुजारे थे। जेल से बाहर आने के बाद भी उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था उन्होंने ऑनलाइन ट्रॉलिंग तो झेली ही इसके साथ ही उन्हें कई शो भी कैंसल करनी पड़ी थी। इस मामले में अपनी राय कॉमेंट में बताए 

Munawar Faruqui news पर एलवीश यादव ने ट्वीट किया:

एलवीश यादव को जैसे ही मुनावर फारुकी के गिरफ़्तार होने की न्यूज़ मिली तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा की शायद बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू हो जाता है।

Read More…Urfi Javed: उर्फी जावेद ने ये क्या कर दिया

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *