OnePlus 13: Snapdragon 8 Gen 4 और IP69 रेटिंग के साथ आयेगा, लिक्स ने किया खुलासा
OnePlus 13: वनप्लस की तरफ से हालही मे चीन मे OnePlus Ace 3 Pro लॉन्च किया गया है और अब उसके अपकमिंग फ्लेगशिप मोबाईल के लीक्स भी लोगो के सामने है। इन लीक्स के अनुसार इस मोबाइल को IP69 रेटिंग मिल सकती है वहीं Qualcomm का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 4 मिलने की संभावना जताई जा रही है।
यदि वनप्लस द्वारा इस फोन मे IP69 रेटिंग दी जाती है तो इस कम्पनी मे यह पहला फोन होगा जो इस रेटिंग के साथ आएगा, इससे पहले OnePlus 8 Pro पहला मोबाइल था जिसमे वनप्लस ने IP68 रेटिंग के साथ आया था। आइये जानते है इस फोन मे मिलने वाले अन्य फीचर्स और हार्डवेयर के बारे मे-
Table of Contents
OnePlus 13 Specs (Rumoured)
Gadgets360 की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन मे काफी समय से चला आ रहा सर्कल कैमरा मॉड्यूल से छुटकारा मिलने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार इस मोबाइल मे कैमरा मॉड्यूल को स्कवायर शेप मे डीजाइन किया जाएगा जिसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश होगा।
यदि डिसप्ले की बात की जाये तो इसमे 2K LTPD OLED स्क्रीन मिलने की संभावना जताई जा रही है हालांकि इस पर विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है कि डिसप्ले कर्व होगी या फ्लेट। इसमे ‘अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर’ भी मिलेगा साथ ही बेहतर Haptics के लिए X-axis मोटर का सपोर्ट दिया जाएगा।
वनप्लस के इस लेटेस्ट फोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 की मिलने की संभावना जताई जा रही है हालांकि यह चिपसेट वर्तमान मे मार्केट मे रीलिज नही किया गया है इस प्रोसेसर की सितम्बर माह मे आने की उम्मीद है। यह प्रोसेसर बहुत पावरफुल होगा और 3nm टेक्नोलॉली पर आधारित यह पहला चिपसेट होगा।
एक टिप्सटर के अनुसार इसमे 6000 या 6100 Mah ‘’सुपर सिलिकॉन’’ बैटरी मिलेगी जो कि 100 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
इस मोबाइल मे वॉटर और डस्ट प्रतिरोध के लिए IP69 रेटिंग दिये जाने की संभावना जताई गई है इस तरह यह रेटिंग iPhone 15 और Samsung S24 सीरीज मे मिलने वाली IP68 से भी बेहतर हो जाती है।
कैमरा मे काफी बदलाव बताये जा रहे है हालांकि मेन कैमरा लेंस वनप्लस 12 की तरह ही 50MP Sony LYT808 सेंसर के साथ आएगा हालांकि बाकि दो कैमरा मे बदलाव किये गये है।
वनप्लस 12 मे मिलने वाले 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड और 64MP OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस को 50 मेगापिक्सल IMX882 अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल IMX882 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से रिप्लेस किया जा सकता है।
OnePlus Launch Date
वनप्लस की तरफ से इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है लेकिन लीक्स के अनुसार यह फोन चीन मे इसी साल नवम्बर या दिसम्बर के अंत मे लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 13 Price
इसकी कीमत के बारे मे भी कोई खुलासा नही किया गया है लेकिन यह कहा जा सकता है कि इसकी कीमत वनप्लस के 12 से तो ज्यादा ही होने वाली है।
OnePlus 13 FAQs?
OnePlus 13 प्रोसेसर?
वनप्लस के इस लेटेस्ट फोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 की मिलने की संभावना जताई जा रही है ।
वनप्लस 13 डिसप्ले?
यदि डिसप्ले की बात की जाये तो इसमे 2K LTPD OLED स्क्रीन मिलने की संभावना जताई जा रही है हालांकि इस पर विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है कि डिसप्ले कर्व होगी या फ्लेट।
वनप्लस 13 Launch Date?
यह फोन चीन मे इसी साल नवम्बर या दिसम्बर के अंत मे लॉन्च किया जा सकता है।
Read More..Infinix Note 40 Pro 5G : वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर वाला फोन और वो भी मात्र 18,999/- मे
One Comment