OnePlus Pad Pro: 12.1 इंच की बड़ी स्‍क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुआ

OnePlus Pad Pro: 12.1 इंच की बड़ी स्‍क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुआ

  OnePlus Pad Pro: वनप्‍लस ने अपना मोस्‍ट अवेटेड टेबलेट चीन मे लॉन्‍च कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह टेबलेट फरवरी माह मे आये वनप्‍लस पैड का Enhance Version है, वनप्‍लस पैड मे कम्‍पनी ने MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया था लेकिन इस पैड प्रो मे Snapdragon का लेटेस्‍ट प्रोसेसर दिया जा रहा है।

     वनप्‍लस ने इस नये टेबलेट मे गेमिंग क्षमता के अलावा इसके डिसप्‍ले और कैमरा क्वालिटी पर भी काम किया है जो कि इसके फीचर्स देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा।

OnePlus Pad Pro Launch Date

     वनप्‍लस द्वारा यह टेबलेट अभी तक चीन मे ही लॉन्‍च किया है इसके भारत मे लॉन्‍च किये जाने की कोई अधिकारिक घोषणा नही हुई है हालांकि कयास लगाये जा रहे है क‍ि जल्‍द ही इसे भारत मे भी लॉन्‍च किया जा सकता है।

OnePlus Pad Pro Specification

     वनप्‍लस ने इस टेबलेट मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है जिसका Antutu Score लगभग 2.3 मिलियन है। वर्तमान मे यह प्रोसेसर Snapdragon का लेटेस्‍ट चिपसेट है जो कि 4nm टेक्‍नोलॉजी पर आधारित होने के साथ ही बैटरी Efficient और प्रोफॉर्मेंस सेन्ट्रिक भी है।

     डिसप्‍ले की बात की जाये तो इसमे 12.1 इंच का 3k IPS LCD पैनल दिया गया है जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमे पीक ब्राइटनेस 900 निट्स की मिलेगी साथ DC Dimming फीचर भी दिया है। इसके अलावा इस डिसप्‍ले मे 540hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।

OnePlus Pad Pro: 12.1 इंच की बड़ी स्‍क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुआ
OnePlus Pad Pro: 12.1 इंच की बड़ी स्‍क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुआ

       IPS पैनल होने के कारण फिंगर प्रिंट सेंसर साइड माउण्‍टेड दिया गया है। इसके अलावा टेबलेट से जुड़े महत्‍वपूर्ण स्‍पेशिफिकेशन सारणी मे है:-

Display12.1 inch (3200×2120 pixel) 3K 144Hz display 7:5 aspect ratio, 303 PPI, Dolby vision, Peak Brightness up to 900 nits, 540Hz touch sampling rate, TUV Rheinland 3.0 Certified
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
Android14
SoftwareColorOS
RAM8Gb/12Gb/16Gb
RAM TypeLPDDR5X
Storage128Gb/256Gb/512Gb
Storage TypeUFS 4.0
Camera13MP primary sensor with LED Flash 8MP Selfie Camera
USB TypeType C
Bluetooth5.3
Battery9510Mah
Charger67 Watt fast charging
Weight584 Gram
SpeakersQuad Speakers

OnePlus Pad Pro Price & Variants

            वनप्‍लस ने इस टेबलेट के 4 वेरियंट्स लॉन्‍च किये है जिनकी कीमत चीन मे कीमत इस प्रकार है:-

रैमस्‍टोरेजचीन मे कीमतभारत मे कीमत (अपेक्षित)
8Gb128Gb2999 Yuan33,280 Rupees
8Gb256Gb3099 Yuan35,575 Rupees
12Gb256Gb3399 Yuan39,020 Rupees
16Gb512Gb3799 Yuan43,612 Rupees

Read More…लम्‍बे समय तक काम मे लेना है मोबाइल तो ले सकते है Moto S50 Neo  इस पर मिलेगी 4 साल तक अपडेट

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *