OpenAI लेकर आया है Chatgpt को मजबूती प्रदान करने के लिए ‘मेमोरी’ का नया फीचर्स
OpenAI ने समय-समय पर अपने Chatgpt सॉफ्टवेयर मे बदलाव किया है जिससे उसकी efficiency भी बढ़ी है साथ ही अन्य एआई टूल्स से कम्पीटीशन करने की क्षमता भी। जहां गूगल अपने एआई टूल GeminiAI से सुर्खियां बटोर रहा है वहीं OpenAI ने एक नया फीचर जोड़कर अपने एआई टूल को मजबूती प्रदान कर दी है।
Chatgpt मे अब एक नया फीचर जोड़ा चुका है जिसकी मदद से वह यूजर के पूर्व मे दिये गये निर्देश याद रख सकेगा। हालांकि ओपनएआई द्वारा यह सुविधा Chatgpt Plus यूजर्स को ही दी गई है।
Table of Contents
OpenAI मे क्या है ‘मेमोरी’ फीचर
पूर्व मे AI tool को निर्देश देने पर आर्टिकल एवं अन्य पैराग्राफ लिखवाये जाते थे लेकिन पहले दिये गये निर्देश को याद न रख सकने के कारण हर बार नया instruction देना जरूरी था साथ ही नयी Conversation शुरू करने पर भी Chatbot दोनो मे फर्क करने मे समस्या होती थी लेकिन अब इस समस्या का समाधान कर दिया गया है मतलब पूर्व मे दिये गये निर्देश को Quote करने पर एआई टूल पूर्व मे दिये गये निर्देश को याद रख सकेगा तथा उसके निर्देशानुसार काम कर सकेगा।
यह नया फीचर्स शुरूआत मे फरवरी 2024 मे कुछ यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था जो कि अब सभी के लिए लागू किया जा चुका है लेकिन यह सुविधा केवल Chatgpt plus members को ही दी जाएगी साथ ही यूरोप और कोरिया मे अभी यह सुविधा प्रदान नही की गई है।
मेमोरी का नया फीचर यूजर्स के Experience को और अच्छा बनायेगा इसकी मदद से Effectiveness भी आएगी।
OpenAI का प्रयोग कैस करे
यह एक Chatbot पर आधारित AI tool है जिसे निर्देश देने पर वह आर्टिकल लिख सकता है, कविताऐं लिख सकता है, इसे किसी एतिहासिक घटना के बारे मे पूछने पर उसका विवरण करने भी सक्षम है साथ ही गणितीय विश्लेषण भी यह आसानी से कर सकता है।
इसका प्रयोग openAI.Com पर जाकर किया जा सकता है। यदि Chatbot से आपको कुछ जानकारी चाहिए या कोई आर्टिकल लिखवाना हो तो निर्देश देने पर Chatbot द्वारा वह किया जाता है हालांकि इसकी कुछ सीमायें भी है, इसमे डेटा up-to-date नही होता है मतलब हालही की घटना के बारे मे पूछने पर यह जवाब नही दे पाता है।
Read More…VIVO V30e : फ्लिपकार्ट पर आने वाली है इस शानदार डीजाईन वाले फोन की पहली सेल
One Comment