POCO C61 करेगा बजट सेगमेंट मे बादशाहत कायम आ गई है सेल

POCO C61 करेगा बजट सेगमेंट मे बादशाहत कायम आ गई है सेल

POCO C61 के मार्केट मे आने से बजट सेगमेंट वाले स्‍मार्टफोन बाजार मे हलचल मच गई है। सस्‍ते स्‍मार्टफोन बाजार मे रियलमी और शाओमी जैसी दिग्‍गज कम्‍पनीयों का दबदबा रहा है लेकिन पोको के इस फोन के आ जाने से मुकाबला शानदार बन गया है जिसका कारण पोको द्वारा ऑफर किये जा रहे फीचर्स और शानदार डीजाइन है।

POCO C61 करेगा बजट सेगमेंट मे बादशाहत कायम आ गई है सेल

पोको ने अपनी पहचान एक गेमिंग डिवाइस के रूप मे बनाई है लेकिन इस ऑलराउण्‍डर फोन के साथ बजट सेगमेंट मे पोको ने कुछ अलग करने का प्रयास किया है। फ्लिपकार्ट पर POCO C61 की सेल 28 मार्च को दोपहर 12 बजे आने वाली है इसलिए इस फोन को खरीदने से पहले जाने इस फोन की खासियत और कमियों के बारे मे-

POCO C61 Design & Display

पोको ने इस फोन को जबरदस्‍त डीजाइन किया है जहां मिडरेंज के मोबाइल्‍स मे कम्‍पनियां पॉली कार्बोनेट के बैक दे रही है वही इस फोन मे मिलता है ग्‍लास बैक जो कि काफी आश्‍चर्यजनक है। इसके बैक पर कैमरा सेटअप रिंग के फॉर्म मे दिया गया है साथ ही दो सिम के साथ मेमोरी कार्ड लगाने के लिए स्‍लोट दिया गया है। इसमे जायरोस्‍कोप को छोड़कर लगभग सभी सेंसर मिल जाते है इसके साथ ही फिंगर प्रिंट सेंसर पावर बटन पर दिया गया है।

यदि डीसप्‍ले की बात की जाये तो इसमे एक 6.1 इंच का IPS LCD Display 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो कि ठीक-ठाक एक्‍स‍पीरियंस देती है साथ ही साथ 500 निट्स ब्राइटनेस भी है जो आउटडोर मे सामान्‍य ही प्रोफॉर्म करती है।  

POCO C61 Battery, Speakers & Camera

इस डिवाइस मे 5000Mah की बड़ी बैटरी दी गई जो कि 10 वॉट के चार्जर को सपोर्ट करती है इसके कारण इस फोन का वजन भी लगभग 200 ग्राम है। स्‍पीकर सिंगल ही देखने को मिलता है लेकिन साउण्‍ड ठीक प्रोड्यूस करता है।

इसके अलावा कैमरा सेटअप मे 8 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है जो कि इस प्राइस रेंज के हिसाब से सामान्‍य फोटोज क्लिक करता है इसके साथ ही एक AI Camera भी दिया गया है साथ ही 5 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है।

POCO C61 Connectivity, Software & Performance

यह एक 4जी फोन है इसलिए 5जी का सपोर्ट नही मिलेगा इसके अलावा वाई-फाई 5 और ब्‍लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिलता है।

यह फोन एन्‍ड्रॉइड 14 के साथ आता है साथ ही पोको ने 2 वर्ष के मेजर अपडेट्स का प्रोमिस किया है। यदि बात की जाये प्रोसेसर की तो इसमे MediaTek का Helio G36 चिपसेट मिलता है जोकि 12nm टेक्‍नोलॉजी पर आधारित एवं काफी पुराना चिपसेट है लेकिन प्राइस रेंज के हिसाब से बेहतर विकल्‍प है।

POCO C61 Price, Colour & Offers  

पोको के इस फोन मे तीन कलर ऑप्‍शन मिलते है जिसमे मिस्‍टीकल ग्रीन, डायमण्‍ड डस्‍ट ब्‍लैक और एथरियल ब्‍लू है। इसमे 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्‍टोरेज साथ ही 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्‍टोरेज का विकल्‍प मिलता है।

इसकी शुरूआती कीमत 6,999/- रखी गई है इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 28 मार्च को दोपहर 12 बजे आने वाली है।  

Read More….Vivo T3 5G: की आ गई है सेल और वो भी जबरदस्‍त डिस्‍काउण्‍ट के साथ

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *