अगर आप Poco X6 Pro लेने का मन बना रहे है तो इस से जुड़ी जानकारी

अगर आप Poco X6 Pro लेने का मन बना रहे है तो इस से जुड़ी जानकारी:

Poco X6 Pro: भारत में 11 जनवरी 2024 को लॉन्च हो चूका है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में आया है इसके साथ ही इसके शानदार फीचर्स और इसका डिजाइन भी लोगो को काफी ज्यादा पसंद आया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 सीरीज का प्रोसेसर होने के साथ ही यह यूजर फ्रेंडली भी है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर परफॉर्मेंस भी देता है।

Poco X6 Display:

फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले का उपयोग किया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है, जिससे आपको स्मूथ व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। कैमरा सेटअप में 64 MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, साथ ही अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस भी होंगे।

Poco X6 Pro Price:

आपको यह फोन दो सेगमेंट में देखने को मिल सकते है जिसमे 8 GB रेम 256 GB रोम के लिए 25,799 रूपये चुकाने होंगे अगर बात करे इस फोन में 12 GB वैरियंट की तो उसमे आपको 512 GB का स्टोरेज मिलेगा जिसके लिए आपको 27,499 रूपये चुकाने होंगे।

Poco X6 Pro Fingerprint Sensor:

इस फ़ोन के अंतर्गत आपको फिंगरप्रिंट अंडर डिस्प्ले मिलेगा जिसमे आप कम समय में आसानी से इसका यूज कर सकते है।

पोको X6 Pro Specifications:

PerformanceDisplay
Octa-core (3.35 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Tri-core + 2.2 GHz, Quad-core)6.67 inches (16.94 cm)
MediaTek Dimensity 8300 UltraFHD+, AMOLED
12 GB RAM120 Hz Refresh Rate
पोको x6 Pro Specifications
CameraBattery
64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Primary Cameras5000 mAh
LED FlashTurbo Charging
16 MP Front CameraUSB Type-C Port
पोको x6 Pro Specifications

Read More…Big Billion Days Sale धमाका महंगे फोन भी मिलेगें सस्‍ते मे

Author

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *