‘Most of the PSU shares are giving good returns now’: राज्यसभा में मोदी ने दिया PSU SHARE के लिए मंत्र
PSU shares– PSU का मतलब होता है Public Sector Undertakings यानि वे सभी कंपनीया या उपक्रम जिनपर सरकार का अधिग्रहण होता है उनको सार्वजनिक उपक्रम के रूप में देखा जाता है। ये सभी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियाँ या निगम जो अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं। इसके अंदर आते है।
Table of Contents
PSU shares list:
अगर बात करे इस लिस्ट में सरकारी कंपनियो के शेयरो की तो इंडियन आयल कारपोरेशन, कोल इंडिया, आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन, गैल, भारत पेट्रोलियम, भारतीय जीवन बीमा निगम आदि ।
Most of the PSU shares are giving good returns now:
राज्यसभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बताया की ज्यादातर PSU शेयर अब अच्छा रिटर्न दे रहे है | उन्होंने बताया कि PSU कंपनियों की कुल संपत्ति अब 17 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है, जो 2014 में 9.5 लाख करोड़ रुपये थी |
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) के शेयर अब अच्छा रिटर्न दे रहे हैं | 2014 के बाद से अपनी सरकार के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि PSU शेयरों में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है | उन्होंने कहा कि PSU कंपनियों की कुल संपत्ति अब 17 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जो 2014 में 9.5 लाख करोड़ रुपये थी |
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा, 2014 में 234 सार्वजनिक उपक्रम थे और आज 10 साल बाद हमारे पास 254 सार्वजनिक उपक्रम हैं, उनका मुनाफा बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है |
मोदी जी ने कहा, “मैं स्वतंत्र भारत में पैदा हुआ था और मेरे सपने स्वतंत्र हैं | कांग्रेस ने बोला कि हमने सार्वजनिक उपक्रमों को बेच दिया और उन्हें नष्ट कर दिया | मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ‘ BSNL’ और ‘MTNL’ को किसने नष्ट किया? कांग्रेस के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की स्थिति को याद करें | उन्होंने ‘HAL ‘ और Air India को नष्ट कर दिया | कांग्रेस पार्टी और यूपीए अपनी विफलताओ से भाग नहीं सकते |
जिस ‘ BSNL’ को आपने नष्ट कर दिया था, आज वह Made In India 4जी और 5जी की ओर बढ़ रहा है | HAL रिकॉर्ड राजस्व अर्जित कर रहा है और यह एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण फैक्ट्री बन गई है | आज एलआईसी के शेयर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा ”कांग्रेस की सोच पुरानी”
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में अपने संबोधन में समाज के चार सबसे बड़े वर्गों – गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं – की समस्याओं को हल करने की बात की |
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा ”कांग्रेस की सोच पुरानी हो गई है और उसने अपना काम आउटसोर्स कर दिया है। हम पार्टी के ऐसे पतन से खुश नहीं हैं और हम अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हैं |”
जवाहरलाल नेहरू द्वारा मुख्यमंत्रियों को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए मोदी जी ने कहा कि इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि प्रथम प्रधानमंत्री किसी भी प्रकार के आरक्षण के खिलाफ थे, खासकर नौकरियों में, क्योंकि इससे सरकार के कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था |
Read More….अब ऊचाई पर फिर से पहुँच सकता है yes bank के शेयर
2 Comments