Karan Arjun-2 में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर होंगे : करण अर्जुन

Karan Arjun-2 में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर होंगे : करण अर्जुन

Karan Arjun-2 1995 में बनी राकेश रोशन के निर्देशन में बनी करण अर्जुन की sequel बनने जा रही है। इसकी स्टार कास्ट के लिए ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर उनकी पहली चॉइस है। इस फिल्म के लिए उनको स्टार और रोमेंटिक हीरो को प्र्राथमिकता देने जा रहे है राकेश रोशन फिर से 30 साल बाद करण अर्जुन 2 का निर्देशन करने जा रहे है। राकेश रोशन ने बताया कि ये उनके निर्देशन की आखरी मूवी होगी।

करण अर्जुन में शाहरुख खान ,सलमान खान ,ममता कुलकर्णी , और काजोल मुख्य भूमिका में थी अमरीश पुरी और राखी गुलज़ार ने अभिनय ने फिल्म में अलग ही जान दाल दी थी ।

राकेश रोशन ने इंटरव्यू में बताया कि करण अर्जुन में अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ फिल्म बनांने का निर्णय किया था बाद में दोंनो में ही फिल्म छोड़ दी थी । तब राकेश रोशन ने सलमान और आमिर खान को लेके फिल्म कम्पलीट करने का निश्चय किया । कुछ टाइम बाद ही शाहरुख खान फिल्म से जुड़ गए थे और करण अर्जुन एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई ।

22 November को वापस थियेटर में आ रही Karan Arjun-2

फिर से थियेटर में गूंजेगा ” मेरे करण अर्जुन आएंगे ” राकेश रोशन ने बताया की 29 साल बाद फिर 22 November रिलीज़ करके फैंस की फिर से पुराणी यादे ताजा कर दी। आगे इंटरव्यू में उन्होंने बताया की वो ३० साल पीछे देखते है तो करण अर्जुन एक बहुत अच्छा अनुभव था , उस समय वहा वेनिटी वेन नहीं हुआ करती थी ना ही कोई स्पेशल हेयर ड्रेसर, मेकअप भी आज की तरह नहीं हुआ करते थे।

सभी साथ ही खाना खाते थे फिल्म की अधिकांश शूटिंग राजस्थान में हुई। राजस्थान में अलवर और विराटनगर में बहुत सी जगह पर सेट तैयार हुआ था

Rakesh roshan  के निर्देशन में बन रही Karan Arjun-2
Rakesh roshan के निर्देशन में बन रही Karan Arjun-2

Read More…Race 4: रेस 4 में आमने-सामने होंगे सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *