ranbir kapoor ramayana रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता के अवतार में आएगी नजर

ranbir kapoor ramayana: रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता के अवतार में आएगी नजर

ranbir kapoor ramayana: दर्शको के लिए एक बहोत बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जो है बॉलीवुड के चॉकलेट हीरो रणबीर कपूर को लेकर जी है रणबीर कपूर के फेन्स के लिए बहोत बड़ी खबर सामने आई है अब उनके फेन्स जल्द ही रणबीर कपूर को राम के किरदार में नजर आएंगे इसको लेकर उनके लुक और फिल्म से जुडी कई तरह की जानकारी लीक हो गई है जो हम आपके साथ यहा साझा कर रहे है।

मनोरंजन की दुनिया से जो इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है उसमे साईं पल्लवी और रणबीर कपूर की तस्वीरें लीक हुई है उनको लेकर है। साईं पल्लवी सीता के अवतार में नजर आएगी।

ranbir kapoor sai pallavi ramayana:

बात करे फिल्म की तो फिल्म की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है नितेश तिवारी की रामायण में कई तरह के बदलाव किये गए है जिनमे अगर हम बात करे पौराणिक रामायण की तो उसमे भगवान राम को भगवा कपड़ों के साथ दिखाया गया था लेकिन इसमें नितेश तिवारी ने थोड़ा अलग करके एक साधारण लुक में भगवान राम को दिखाया गया है।

ranbir kapoor ramayana: रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता के अवतार में आएगी नजर
——————————–ranbir kapoor ramayana:

हनुमान और रावण का रोल निभाने वाले किरदारों में यश और सन्नी देओल अहम है जो अपने रोल की शूटिंग जुलाई के शुरुआती दिनों से करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का अगला भाग लन्दन में शूट किया जायेगा जिसको लेकर नितेश तिवारी और उनकी टीम जल्द ही अपने शूटिंग लोकेशन पे पहोच जाएगी।

ranbir kapoor ramayana release date:

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 2025 के मध्य में रिलीज की जाएगी। नितेश तिवारी ने कहा है की यह फिल्म उनके लिए बहोत अहम् है इसके लिए वह बहोत मेहन्नत कर रहे है और वह इस फिल्म को एक यादगार फिल्म बने इसके लिए जी तोड़ मेहन्नत कर रहे है।

फेन्स ने फिल्म को लेकर रणबीर कपूर और साई पल्लवी को लेकर ट्रोल भी किया है ।

————ranbir kapoor ramayana

ranbir kapoor ramayana cast:

फिल्म में जहां हम अरुण गोविल जी को राम के किरदार में देखते आ रहे थे इस बार अरुण गोविल जी को दसरथ जी के किरदार में देखा जायेगा उसके अलावा जो खबरे सामने आई है उसके हिसाब से लारा दत्ता इसमें केकई के रोल में नजर आएगी इसके आलावा आपको अब फिल्म को लेकर ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

नितेश तिवारी ने रामायण को लेकर कहा है की यह फिल्म भारतीय इतिहास की एक बड़े बजट की फिल्मों में से एक होगी।

Read More…kalki 2898 ad: 600 करोड़ के बजट की बड़ी फिल्म

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *