Ranveer Singh नजर आयेगें शक्तिमान अवतार मे जल्_द होगी अधिकारिक घो_षणा

Ranveer Singh नजर आयेगें शक्तिमान अवतार मे जल्‍द होगी अधिकारिक घो‍षणा

Ranveer Singh क्‍या नजर आयेगें शक्तिमान के अवतार मे, यह सवाल कॉमिक लवर्स और शक्तिमान को चाहने वाले सैकड़ों दर्शकों के मन मे है और इसका कारण हाल ही मे अलग-अलग twits और कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है। हाल ही मे पिंकविला द्वारा इसकी पुष्टि की गई है कि Ranveer Singh ही शक्तिमान के रोल मे आने वाले फिल्‍म मे नजर आयेगें। इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स एवं फिल्‍म विश्‍लेषकों ने इस दावे को बढ़ावा दिया है हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नही हुई है फिर भी करीब करीब यह तय माना जा रहा है कि शक्तिमान फिल्‍म की शुरूआत मई 2025 मे होने वाली है।

इस दावे के अनुसार फिल्‍म के डायरेक्‍शन की कमान साउथ इंडिया के प्रसिद्ध डायरेक्‍टर Basil Joseph के हाथों मे होगी वही Sajid Nadiyawala इस फिल्‍म को Produce करेगें।

इन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Ranveer Singh सिंघम रिटर्नस और DON 3 की शूटिंग करने के बाद ही शक्तिमान फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेगें। रणवीर सिंह अभी फरहान अख्‍तर द्वारा निर्देशित DON 3 की वर्कशोप मे व्‍यस्‍त है और 2025 के बीच शक्तिमान की शुरूआत करेगें।

Ranveer Singh का शक्तिमान मे होने का हिंट Tovino Thomas ने पहले ही दे दिया:

Tovino Thomas साउथ इंडिया के जाने माने अभिनेता है। Tovino द्वारा कई बार Ranveer Singhके काम को सराहा है साथ ही Ranveer Singhद्वारा भी Tovino को उनकी फिल्‍म 2018 के भारत की तरफ से Oscars मे अधिकारिक एन्‍ट्री पर बधाई दी थी। कई मीडिया रिपोर्टस मे दावा किया गया है कि Tovino Thomas ने ही रणवीर की मुलाकात Basil Josephसे करवाई।

Ranveer Singh के Upcoming Projects:

यदि बात की जाये रणवीर सिंह की आने वाली फिल्‍मों की तो फरहान अख्‍तर द्वारा निर्देशित डॉन 3 का नाम सबसे पहले आता है। डॉन सीरीज की यह तीसरी फिल्‍म होने वाली है इससे पहले अमिताभ बच्‍चन और शाहरूख खान इस सीरीज मे अभिनय कर चुके है। इसके अलावा रणवीर, सिंघम सीरीज की अगली फिल्‍म सिंघम रिटर्नस मे भी नजर आने वाले है। आपको बता दे कि रणवीर पहले भी इस सीरीज की फिल्‍म Simba मे नजर आ चुके है जो Rohit Shetty द्वारा ही निर्देशित थी।

क्‍या Ranveer Singh के अलावा Mukesh Khanna भी होगें शक्तिमान मे:

गौरतलब है कि मुकेश खन्‍ना द्वारा ही अब तक शक्तिमान का किरदार निभाया जाता रहा है लेकिन यह पहली बार होगा जब इस कॉमिक सीरीज या टीवी सीरीयल पर कोई फिल्‍म बनने जा रही है इसलिए इसके दर्शकों मे जिज्ञासा का होना कि क्‍या मुकेश खन्‍ना इस फिल्‍म मे नजर आयेगें, जायज है। अगर मीडिया मे किये जा रहे दावो को माना जाये तो मुकेश खन्‍ना इस फिल्‍म मे कैमियो करते नजर आयेगें।

इन सब चीजो के स्‍पष्‍ट हो जाने के बाद अब दर्शक शक्तिमान फिल्‍म का इंतजार कर रहे है लेकिन इस फिल्‍म के 2026 से पहले आने की कोई संभावना नही है।

Read More….Alpex Solar Limited IPO: एल्पेक्स सोलर लिमिटेड आईपीओ

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *