NewsBima

RCB vs CSK : कौन करेगा दोनो मे से प्‍लेऑफ मे क्‍वालिफाई

May 18, 2024 | by kalpana rana

RCB vs CSK कौन करेगा दोनो मे से प्_लेऑफ मे क्_वालिफाई

     RCB vs CSK मैच आज शाम 7:30 बजे से बेंगलुरू के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम मे खेला जाएगा लेकिन यह मैच खाली लीग मैच ही नही बल्कि एक डीसाइडर मैच होने वाला है। क्‍योंकि दोनो टीमों की किस्‍मत इस मैच पर टिकी हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्‍थान रॉयल्‍स और हैदराबाद सनराइजर्स पहले ही क्‍वालिफाई कर प्‍लेऑफ मे जगह बना चुकी है लेकिन चौथी टीम सीजन के इस दौर मे आकर भी क्‍वालिफाई नही कर पायी है।

RCB vs CSK : कौन करेगा दोनो मे से प्‍लेऑफ मे क्‍वालिफाई

    

वर्तमान मे अंकतालिका की बात की जाये तो रॉयल चेलंजर्स सातवें स्‍थान पर है वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अभी चौथे स्‍थान पर है लेकिन चेन्‍नई चौथे स्‍थान पर बनी रहेगी अथवा नही यह तो आज होने वाले मुकाबले पर ही निर्भर है।

RCB vs CSK मैच के खास समीकरण

     इस मैच मे आरसीबी के प्‍लेऑफ मे पहुंचने के लिए कुछ खास चीजों का होना जरूरी है वही चेन्‍नई को खाली मैच जीतना पड़ेगा। यदि आरसीबी को प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई करना है तो उसे यह मैच या तो 18 रन से जीतना पड़ेगा या फिर बाद मे खेलते हुए 18.1 ओवर मे जीतना पड़ेगा, यदि वह ऐसा नहीं कर पाते है और केवल मैच जीतने मे ही सफल हो पाते है तो उनकी रनरेट सीएसके से बेहतर नही होगी और बाहर हो जाएगी।

     इसके विपरीत यदि सीएसके केवल मैच जीतती है तब भी वह क्‍वालिफाई कर जाएगी।

RCB vs CSK मैच मे बारिश डाल सकती है खलल

     फैंस जहां मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे है वहीं यदि मौसम के हालचाल जानने के कोशिश करे तो बताया जा रहा है इस मैच मे बारिश होने की संभावना 80% रहेगी जो कि आरसीबी के खेमे के लिए चिंता का विषय है।

     यदि बारिश की वजह से मैच नही हो पाता है तो इस स्थिति मे सीएसके ही क्‍वालिफाई करेगी।

RCB vs CSK मैच से पहले तक का सफर

     IPL 2024 मे कुछ भी आसान नही रहा है, जहां राजस्‍थान रॉयल्‍स को हराना सभी टीमो के लिए सिरदर्द था वो टीम अब एक मैच भी नही जीत पा रही है वहीं लगभग बाहर हो चुकी टीम आरसीबी लगातार 5 मैच जीतकर प्‍लेऑफ मे क्‍वालिफाई करने की दहलीज पर आ खड़ी हुई है।

     यदि इस सीजन मे दोनो टीमो के अब तक के सफर की बात की जाये तो चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अब तक 13 मैच खेले है जिसमे 7 जीत और 6 हार के बाद वह चौथे स्‍थान पर है वहीं आरसीबी द्वारा 13 मैच खेले गये है जिसमे 6 जीत और 7 हार शामिल है।

     जहां दोनो टीमे क्‍वालिफाई के लिए खेलेगी वहीं ऑरेंज कैप की रेस भी खास होने वाली है। वर्तमान मे 661 रन बनाकर आरसीबी के विराट कोहली पहले स्‍थान पर बने हुए है वहीं दूसरे स्‍थान पर चेन्‍नई के स्‍टार बल्‍लेबाज और मौजूदा कप्‍तान रूतुराज गायकवाड़ 583 रन बनाकर दूसरे स्‍थान पर काबिज है। इसके बाद आज का मैच ही डीसाइड करेगा की कौनसा बल्‍लेबाज आगे का सीजन खेलेगा और स्कोर करेगा।

Read More…Gurucharan Singh : तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा फेम लौटे अपने घर

Author

Spread the love

RELATED POSTS

View all

view all