Realme 12 Pro Discount Flipkart: लाया है आपके लिए सौगात मिल रहा है सस्ते मे
Realme 12 Pro पिछले साल आया एक मिडरेंज बजट फोन था जो कुछ अच्छे फीचर्स के साथ आया था। Curvy Display और यूनिक डीजाइन इस फोन की खास चीजे थे। इस फोन की कीमत 26,999/- है लेकिन Flipkart पर चल रही बिग बचत सेल मे आप इसे 24,999/- मे खरीद सकते है। इस घटी हुई कीमत के साथ फोन को खरीदने के लिए आपके पास SBI, ICICI और HDFC Bank के कार्ड होने आवश्यक है, ये डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड हो सकते है।
इस मोबाईल के अलावा भी अन्य मोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काफी चीजों पर डिस्काउण्ट चल रहा है। इस सेल का फायदा 7 अप्रेल तक उठाया जा सकता है। आइये जानते है क्या खास है इस मोबाइल मे-
Table of Contents
Realme 12 Pro Design & Display:
यह मोबाइल इस दौर मे आये उन मोबाइल्स मे शामिल है जिन्होने Curvy Display देना शुरू किया था। हालांकि इस मोबाइल का बैक पॉली कार्बोनेट का बना है लेकिन वीगन लेदर स्टाइल मे दिया गया बैक डीजाइन देखने मे काफी प्रीमियम लगता है। 3.5mm जैक नही दिया गया है, इसकी मोटाई लगभग 74mm है।
इस फोन मे Full HD+ OLED डिस्पले मिलता जो 120Hz की अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह एक 6.7 इंच का बड़ा डीसप्ले है जो अच्छे कलर्स दिखाता है एवं कर्वी डिसप्ले होने के कारण फोन देखने मे प्रीमियम नजर आता है लेकिन पीक ब्राइटनेटस 500 निट्स दी है जो आउटडोर विजिबिलिटी मे डीसप्ले को कम ब्राइट फील कराती है।
Read Also…Realme 12X 5G आ रहा है 12 हजार से भी कम कीमत मे फ्लिपकार्ट पर आने वाली है सेल
Realme 12 Pro Connectivity, Battery & Camera:
इस फोन मे कनेक्टीविटी के मामले मे वाई-फाई के अलावा ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है लेकिन NFC का सपोर्ट इस फोन मे देखने को नही मिलता है।
इसमे 5000Mah की बड़ी बैटरी दी गई है लेकिन फिर भी मोबाइल ज्यादा भारी फील नही होता और इसका वजन भी 190 ग्राम ही है।
यदि प्राइमरी लेंस की बात की जाये ये फोन ट्रीपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो कि Sony IMX882 के सेंसर एवं OIS के सपोर्ट के साथ आता है। सोनी के सेंसर के कारण फोटोज अच्छी आती है और OIS के सपोर्ट के कारण वीडियो शेक नही होती है। इसमे अधिकतम 4K मे 30fps तक वीडियो शूट किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन मे 8 मेगापिक्सल का वाईड एंगल कैमरा भी दिया गया है जो कि ठीक-ठाक ही फोटोज लेता है।
32 मेगापिक्सल का टेलीस्कोपिक लेंस दिया गया है जो कि Zoom करके फोटोज क्लिक करने के लिए है, यह लेंस अच्छी फोटोज निकालता है। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो कि decent फोटोज क्लिक कर सकता है।
Realme 12 Pro Software & Performance
यह फोन एण्ड्रॉइड 13 के साथ आता है। इसमे Snapdragon का 6 Gen 1 चिपसेट प्रयोग किया गया है जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित एक मिडरेंज का अच्छा प्रोसेसर है। यह चिपसेट बैटरी एफीसियंट होने के साथ अच्छी परफॉर्मेंस भी देता है।
Realme 12 Pro Colours & Variants
यदि कलर्स की बात की जाये इसमे दो कलर ऑफर किये गये है जिसमे एक नेवीगेटर बीज और दूसरा सबमरिन ब्लू है।
रियलमी द्वारा इस मॉडल मे दो वेरियंट दिये गये है जिसमे पहला 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है वही दूसरा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
Read More….Realme 12X 5G आ रहा है 12 हजार से भी कम कीमत मे फ्लिपकार्ट पर आने वाली है सेल
4 Comments