Realme 12X 5G: आ रहा है 12 हजार से भी कम कीमत मे फ्लिपकार्ट पर आने वाली है सेल

Realme 12X 5G: आ रहा है 12 हजार से भी कम कीमत मे फ्लिपकार्ट पर आने वाली है सेल

Realme 12X 5G पहले चीन मे लॉन्‍च होने के बाद भारत मे भी लॉन्‍च हो चुका है साथ ही रियलमी इसकी पहली सेल भी शुरू करने जा रहा है। रियलमी 12X की पहली सेल Flipkart पर 02 अप्रेल को दोपहर 12 बजे आने वाली है।

फ्पिकार्ट पर इसकी कीमत का खुलासा किया जा चुका है, यह फोन 12 हजार से कम कीमत का होने वाला है लेकिन अभी तक इसकी वास्‍तविक कीमत का खुलासा नही किया गया है।

Realme 12X 5G: आ रहा है 12 हजार से भी कम कीमत मे फ्लिपकार्ट पर आने वाली है सेल

इस मोबाइल के कुछ की-फीचर्स फ्पिकार्ट पर दिखाये गये है जिनके बारे मे जानते है नीचे दी गई डिटेल्‍स के अनुसार-

Realme 12X 5G Design & Display:

रियलमी के मोबाइल्‍स हो या अन्‍य किसी कम्‍पनी के आजकल डीजाइन के मामले मे सभी फोन एक जैसे आ रहे है इसलिए इस फोन की डीजाइन भी बहुत अलग नही है। फोन के बैक साइड पर सर्कल्‍यूर टाइप मे कैमरा सेटअप दिया गया है वही बैक पॉली कार्बोनेट यानी प्‍लास्टिक का बना है। इसकी मोटाई लगभग 7.69mm आंकी गई है।

यदि बात की जाए डीसप्‍ले की तो चूंकि यह एक अर्फोडेबल फोन होने वाला है इसलिए आपको इसमे एमोलेड डीसप्‍ले नही मिलेगी बल्कि एक 6.67 इंच का एक बड़ा IPS LCD Display मिलेगा साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट होने के कारण स्‍क्रोल करने मे कोई समस्‍या नही होगी। इस डीसप्‍ले की पीक ब्राइटनेस 950 निट्स होगी तो आउटडोर विजिबिलिटी भी अच्‍छी होगी।

Read Also…Narzo 70 Pro 5G: मिल रहा इतने सस्‍ते मे और वो भी शानदार कैमरा के साथ

Realme 12X 5G Battery, Speakers & Camera:

रियलमी के इस मोबाइल मे एक 5000Mah की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि 45 वॉट के फास्‍ट चार्जर के साथ आएगी इस तरह से 45 वॉट के फास्‍ट चार्जर के साथ आने वाला सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन हो जाएगा।

इसमे ड्यूल स्‍पीकर मिलेगें जो कि पर्याप्‍त लाउड है लेकिन डॉल्‍बी एट्म्‍स का सपोट्र मिलेगा या नही रियलमी द्वारा Disclose नही किया गया है। यदि कैमरा की बात की जाये तो इसमे 50 मेगापिक्‍सल का AI Camera मिलेगा साथ ही 8 मेगापिक्‍सल का सेल्फी कैमरा आएगा।

Read Also…Realme 12 Pro Discount Flipkart: लाया है आपके लिए सौगात मिल रहा है सस्‍ते मे

Realme 12X 5G Software & Performance:

कनेक्टिविटी के मामले मे अभी तक रियलमी द्वारा यह नही बताया गया है इसमे कितने 5जी बैण्‍डस होगें लेकिन लिक्‍स के अनुसार इसमे लगभग 8 5जी बैण्‍डस के साथ वाई-फाई और ब्‍लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिल सकता है।

यह फोन एण्‍ड्रॉइड 14 के साथ आएगा जो कि  MediaTek के Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आएगा। यह चिपसेट 6nm टेक्‍नोलॉजी पर आधारित 5जी चिपसेट है।

————————————-Realme 12X 5G:
Realme 12X 5G Price, Colours, Variants & Offers:

यह फोन कुछ नये AI फीाचर्स के साथ भारत मे लॉन्‍च किया गया है जिसमे डायनेमिक पावर बटन आदि दिये गये है। 12X 5G के कलर्स के बारे मे नही बताया गया लेकिन फ्पिकार्ट पर दिये गये फोटोज मे ग्रीन, ब्‍लू और वाइट कलर दिखाये गये है।

इस फोन की दो वेरियंट्स के साथ आने की संभावना है जिसमे 8जीबी रैम और 128जीबी स्‍टोरेज वहीं दूसरा 12जीबी रैम और 256जीबी स्‍टोरेज हो सकते है।

इसकी कीमत 12 हजार के अन्‍दर होगी लेकिन वास्‍तविक कीमत क्‍या होगी इसकी अधिकारिक घोषणा नही हुई है।

Read More…Apple iPhone 15 Series पर Flipkart दे रहा है बड़ा डिस्‍काउण्‍ट  

Realme 12X 5G में कौनसा प्रोसेसर काम में लिया गया है ?

मीडियाटेक डाईमेन्सिटी 6100 + 5G प्रोसेसर

रियलमी 12X 5G की कीमत क्या है ?

इसकी कीमत 11999 रूपये है।

Author

Spread the love

Similar Posts