renuka jagtiani Age, net worth: CEO OF Landmark Group
renuka jagtiani: फ़ोर्ब्स की लिस्ट पर सबकी नज़र होती है सब यह जानने को उत्शुक रहते है की किस भारतीय बिजनेस घराने ने या किस भारतीय सक्ष ने इस बार इस लिस्ट में जगह बनाई है फ़ोर्ब्स की इस साल की सूची में नए 25 बिलेनियर की लिस्ट आने के बाद एक नाम जो अचानक से ट्रेंडिंग में आने लगा है वो है
रेनुका जगतियानी आखिर कोन है रेनुका जगतियानी आज के इस आर्टिकल में हम रेनुका जगतियानी से जुडी जानकारी साझा करेंगे उनके कारोबार और निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं की विस्तृत से चर्चा करेंगे।
Table of Contents
renuka jagtiani is the CEO OF Landmark Group:
Landmark Group की शुरुआत इनके पति स्वर्गीय मिक्की जगतियानी ने 1973 में अपने पहले आउटलेट की शुरुआत बहरीन से की थी। इस से पहले मिक्की लन्दन में कैब ड्राइवर थे लेकिन 1973 में अपने माता – पिता और भाई की अचानक मौत के बाद वह बहरीन आ गए और यहा इन्होने अपने भाई की खिलोने की दुकान को संभाला ।
धीरे धीरे 6 आउट लेट खोले उसके बाद उन्होंने दुबई जाकर Landmark Group की नीव डाली और फैशन, फर्नीचर ,फ़ूड, होटल आदि सेक्टर में अपना काम बढ़ाया।
आज Landmark Group के 2200 से ज्यादा ऑउटलेट है। जो लगभग भारत समेत 21 देशो में फैला है। मिक्की जगतियानी की मोत के बाद सारी जिम्मेदारी रेणुका जगतियानी पर आ गई।
renuka jagtiani age:
रेणुका जगतियानी की उम्र फ़ोर्ब्स के मुताबिक 71 वर्ष है।
renuka jagtiani husband:
रेणुका जगतियानी के पति स्वर्गीय मिक्की जगतियानी जिन्होंने Landmark Group की नीव डाली उस से पहले उन्होंने कही काम किये जिनमे से एक लन्दन में टेक्सी ड्राइवर का काम भी था। मई 2023 में मिक्की जगतियानी की मृत्यु हो गई थी।
रेणुका जगतियानी family:
रेणुका जगतियानी के परिवार की बात करे तो उनके तीन बच्चे है जिनमे 2 लड़किया और एक लड़का है जिनके नाम आरती, निशा, राहुल है।
रेणुका जगतियानी net worth:
अगर हम बात करे रेणुका जगतियानी की नेट वर्थ की तो फ़ोर्ब्स द्वारा जारी नए डेटा के हिसाब से माने तो इनकी कुल नेट वर्थ 4.8 बिलियन USD डॉलर है ।
Read More…L&T Finance Ltd.: L&T फाइनेंस Ltd share
One Comment