NewsBima

Rishabh Pant की लम्‍बे अरसे के वापसी के बाद पहला अर्द्धशतक

March 31, 2024 | by kalpana rana

Rishabh Pant की लम्_बे अरसे के वापसी के बाद पहला अर्द्धशतक

Rishabh Pant की इस IPL 2024 मे लम्‍बे समय के बाद वापसी हुई है जिसके शुरूआती दो मैचों मे वे कुछ खास नही कर पाये थे लेकिन आज विशाखापतनम मे चेन्‍नई सुपकिंग्‍स के खिलाफ खेले गये मैच मे अर्द्धशतक जमा कर अपनी काबिलियत साबित कर दी।

रिषभ ने 32 गेंदो का सामना किया जिसमे 4 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली। रिषभ ने अपनी शुरूआत धीमी की इसके बाद कुछ ओवर बड़े बनाकर वे इस स्‍कोर तक पहुंचने मे कामयाब हुए।

Rishabh Pant की लम्‍बे अरसे के वापसी के बाद पहला अर्द्धशतक

गौरतलब है कि रिषभ पंत दिसम्‍बर 2022 मे रोड़ एक्‍सीडेंट मे गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसके लगभग डेढ वर्ष बाद मैदान पर उन्‍होने वापसी की हालांकि शुरूआती मैचों वे फॉर्म से जूझते नजर आये लेकिन विशाखापतनम् मे खेले गये मैच मे उन्‍होने अपने पुराने तेवर दिखा दिये।  

Rishabh Pant के अलावा Prithvi Shaw की भी हुई वापसी

पृथ्‍वी शॉ काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है उनके खराब फॉर्म के अलावा उनकी फिटनेस भी आलोचकों के निशाने पर रही है। पृथ्‍वी ने रणजी ट्रॉफी मे शानदार प्रदर्शन किया एवं फिटनेस मे काफी सुधार किया जिसके बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने उन्‍हे तीसरे मैच मे टीम मे जगह दी। पिछले सीजन मे उन्‍हे खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर बैठना पड़ा था लेकिन चेन्‍नई के खिलाफ खेले मैच मे उन्‍होने अपनी उपयोगिता साबित कर दी।

पृथ्‍वी ने अपने पुराने अंदाज मे ताबड़तोड़ शुरूआत करते हुए 27 गेंदो पर 4 चौको और 2 छक्‍कों की मदद से 43 रनो की पारी खेली जो कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम के लिए अच्‍छे संकेत है।

Rishabh Pant की पहले दो मैचों मे खराब रही थी शुरूआत

रिषभ पंत की लम्‍बे अरसे बाद वापसी हुई लेकिन उनके शुरूआती दोनो मैचो कुछ खास नही रहे। पंजाब किंग्‍स इलेवन के खिलाफ खेले गये मैच मे वे केवल 18 रनों की पारी खेल सके वहीं दूसरे मुकाबले मे राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ भी 28 रनों की पारी खेली लेकिन लम्‍बी पारी मे तब्‍दील नही कर पाये।

Rishabh Pant का दिसम्‍बर 2022 मे हुआ था एक्‍सीडेंट

रिषभ पंत का दिसम्‍बर 2022 मे दिल्‍ली से अपने हॉमटाउन जाते समय कार मे रोड़ एक्‍सीडेंट हो गया था जिसमे उनको गंभीर चोटे आई थी। इस घटना ने रिषभ को मैदान से लगभग डेढ़ साल के लिए बाहर कर दिया था लेकिन रिषभ ने हिम्‍मत नही हारी और लगातार मेहनत करके खेल मे वापसी कर चुके है।

गौरलतब है कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स का विशाखापतनम मे मुकाबला खेला जा रहा है जिसमे यह खबर लिखे जाने तक दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 191 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा कर दिया है।     

Read More…Hardik Pandya को Boo किया तो अब खैर नही MCA उठा सकता है कदम 

Author

Spread the love

RELATED POSTS

View all

view all