Shivangi Joshi 39 साल के कुशल टंडन पे आया दिल

Shivangi Joshi: 39 साल के कुशल टंडन पे आया दिल

Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी एक भारतीय टेलीविज़न अदाकारा है जिनका जन्म 18 मई 1998 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। शिवांगी जोशी की स्कूलिंग देहरादून उत्तराखंड से हुई थी। शिवांगी जोशी ने टेलीविजन पर अपने कॅरियर की शुरुआत 2013 में खेलती है जिंदगी आँख मिचोली में निशा की भूमिका के साथ अभिनय के साथ शुरू की थी।

अगर बात करे उनकी सफलता की तो इन्हे बेगुसराई में पूनम की भूमिका के साथ सफलता मिली थी। शिवांगी को स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है में दोहरी भूमिकाओं नाइरा सिंघानिया गोयनका और सीरत शेखावत गोयनका की भूमिका के लिए जाना जाता है।

Shivangi Joshi age:

शिवांगी जोशी की अगर उम्र की बात करे तो अगले महीने यानि 18 मई 2024 को शिवांगी जोशी अपना 26 वा जन्म दिवश के रूप में मनायेगी यु कहे तो वर्तमान में शिवांगी जोशी की उम्र 26 वर्ष है।

Shivangi Joshi boyfriend:

बात करे शिवांगी जोशी की लव लाइफ को लेकर तो मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिवांगी जोशी और मौशीन खान दोनों एक दूसरे को डेट करते थे। इन दोनों को कई बार ऑन स्क्रीन भी रोमांस करते दिखाया गया था। लेकिन कुछ दिनों पहले ही इन दोनों ने अपने इस रिस्ते को खत्म कर लिया और दूरिया इतनी बढ़ गई के इन्होने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया।

Shivangi Joshi and Kushal Tandon’s relationship:

शिवांगी जोशी ये रिस्ता क्या कहलाता है फेम और कुशल टंडन को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। चर्चा यह की इन दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से कुछ काश यु कहे की अलग ही तरह की नजदीकियां नजर आ रही है जिस से यह लग रहा है की आने वाले कुछ दिनों में ये एक नया कपल हो सकते है।

2023 से शुरू हुए शो ” बरसातें मौसम प्यार का ” में दोनों ने एक साथ काम शुरू किया उसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई। कुशल टंडन जहा 39 साल के है वही पे शिवांगी जोशी की उम्र 26 साल है जिसमे दोनों की उम्र में लगभग 14 साल अंतर है इस बिच सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

Shivangi Joshi and kushal tandon relationship FAQ?

क्या कुशल टंडन पहले से शादीशुदा है ?

नहीं इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन इनका अफेयर पहले भी कई एक्ट्रेस के साथ चर्चा में रहा है।

शिवांगी जोशी और कुशल टंडन शादी करेंगे ?

शायद

Read More…ranbir kapoor ramayana: रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता के अवतार में आएगी नजर

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *