
Shyam Dhani Industries IPO इस समय शेयर बाजार के SME सेगमेंट का सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है । क्योकि उद्योग से जुड़ी जयपुर स्थित इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बोली के दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक यह इश्यू 169 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है, जो किसी भी SME IPO के लिए असाधारण माना जाता है। रिटेल से लेकर बड़े निवेशकों तक, हर कैटेगरी में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
हर कैटेगरी में रिकॉर्ड डिमांड
Shyam Dhani Industries IPO subscription status के आंकड़े निवेशकों के भरोसे को साफ दर्शाते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 90 गुना से ज्यादा भर चुका है, जो छोटे निवेशकों की मजबूत भागीदारी को दिखाता है। वहीं NII / HNI निवेशकों के कोटे में भी जबरदस्त मांग देखने को मिली है और यह हिस्सा 77 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। इसके अलावा QIB यानी संस्थागत निवेशकों ने भी पहले दिन ही 10 गुना से ज्यादा बोली लगाकर इस इश्यू को मजबूती दी है। कुल मिलाकर 39.38 लाख शेयरों के मुकाबले करोड़ों शेयरों के लिए आवेदन मिल चुके हैं।
ग्रे मार्केट दे रहा पॉजिटिव संकेत
Shyam Dhani Industries IPO GMP Today निवेशकों की उम्मीदों को और मजबूत कर रहा है। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹54 प्रति शेयर चल रहा है। इश्यू के अपर प्राइस बैंड ₹70 के मुकाबले यह GMP करीब 75–77% के संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर की लिस्टिंग ₹120 से ₹125 के आसपास हो सकती है। हालांकि, GMP अनऑफिशियल होता है और इसमें तेजी-मंदी संभव है।
प्राइस बैंड से न्यूनतम निवेश तक
Shyam Dhani Industries IPO details पर नजर डालें तो यह ₹38.49 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें 55 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।
इसका प्राइस बैंड ₹65 से ₹70 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट यानी 4,000 शेयर के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए करीब ₹2.8 लाख का निवेश जरूरी है। यह IPO 24 दिसंबर तक खुला रहेगा और 26 दिसंबर को अलॉटमेंट फाइनल होने की संभावना है।
मसाला इंडस्ट्री की उभरती ताकत
Shyam Dhani Industries Limited मसाला और खाद्य उत्पादों के निर्माण व निर्यात में सक्रिय कंपनी है। यह काली मिर्च, काला नमक, कसूरी मेथी, चावल और पोहा जैसे प्रीमियम उत्पादों की सप्लाई करती है। कंपनी के प्रोप्राइटर 1995 से इस बिजनेस में जुड़े हुए हैं, जिससे कंपनी को लंबे अनुभव और मजबूत इंडस्ट्री नॉलेज का लाभ मिलता है। घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कंपनी अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है।
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग और लिस्टिंग डेट
कंपनी IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल राजस्थान स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में नई मशीनरी लगाने, पुराने कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता और वित्तीय स्थिति दोनों मजबूत होंगी। Shyam Dhani Industries IPO listing date 30 दिसंबर तय की गई है, जब इसके शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।
Conclusion
रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन, मजबूत GMP और बढ़ती निवेशक दिलचस्पी को देखते हुए Shyam Dhani Industries IPO SME निवेशकों के लिए एक हाई-पोटेंशियल इश्यू माना जा रहा है। हालांकि, निवेश से पहले SME शेयरों से जुड़े जोखिमों को समझना जरूरी है।
Read more..