NewsBima

Srikanth Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव स्‍टारर बायोपिक ने जीता फैंस का दिल

May 11, 2024 | by kalpana rana

Srikanth Box Office Collection Day 1 राजकुमार राव स्_टारर बायोपिक ने जीता फैंस का दिल

Srikanth Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव अभिनीत बायोपिक ‘श्रीकांत’ सिनेमाघरों मे रीलिज हो चुकी है। यह फिल्‍म उद्योगपति ”श्रीकांत बोला” के जीवन से प्रेरित है जो कि दिव्‍यांग है उन्‍हे आंखों से दिखाई नहीं देता है। फिल्‍म ने पहले दिन लगभग 2.25 करोड़ रूपये की कमाई की है। यह एक कम बजट की फिल्‍म है जिसकी यह डीसेंट शुरूआत कही जा सकती है उम्‍मीद की जा रही है अगले दो दिन वीकेण्‍ड होने के कारण फिल्‍म अच्‍छा कारोबार करेगी। दर्शकों द्वारा राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग के साथ ही ज्‍योतिका एवं शरद केलकर का काम भी काफी पसंद आ रहा है।

Srikanth Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव स्‍टारर बायोपिक ने जीता फैंस का दिल

फिल्‍म का कॉन्‍सेप्‍ट अच्‍छा होने के बावजूद यह पहले दिन Kingdom of the planet of the Apes से कमाई के मामले मे पिछड़ गई। हॉलीवुड फिल्‍म ने पहले दिन भारत मे 3.5 करोड़ रूपये का कारोबार किया।

Srikanth Review

‘श्रीकांत’ एक ऐसे व्‍यक्ति की कहानी है जो बचपन से ही अंधा है और जिसके पैदा होते ही उसका पिता उसको दफनाने चला था लेकिन वो ऐसा करने मे सफल नही रहा। उसके बाद श्रीकांत बोला ने अपने जीवन मे संघर्ष कर अमेरिका के विख्‍यात संस्‍थान MIT मे दाखिला पाया उसके बाद एक सफल बिजनेसमैन भी बना।

‘श्रीकांत बोला’ अब भारत मे एक जाना माना नाम है और इस फिल्‍म मे उनके जीवन के संघर्ष को दिखाया है, फिल्‍म मे हल्‍की फुल्‍की कॉमेडी भी रखी गई है जिससे फिल्‍म फ्रेश लगती है। यदि बात की जाये अभिनय की तो राजकुमार राव ने एक बार बता दिया है कि क्‍यों उन्‍हे बॉलिवुड मे शानदार अभिनेता माना जाता है उन्‍होने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्‍म को चलाया है वहीं ज्‍योतिका ने भी अपने एक्टिंग स्क्ल्सि दिखाई है, शरद केलकर के काम को भी दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है।

यह फिल्‍म एक Inspiring movie होने के साथ ही एक कॉमेडी फिल्‍म भी है। फिल्‍म के सबसे अच्‍छी बात यह रही है कि इसमे श्रीकांत को एक बेचारे के रूप मे प्रस्‍तुत नही किया गया है।  

Srikanth Trailer

इस मूवी का ट्रेलर रीलिज हुए करीब एक महीना हो चुका है जिस पर 24 मिलियन से ज्‍यादा व्‍यूज है वहीं 4.5 लाख लाइक्‍स और लगभग 19.5 हजार कॉमेंटस भी किये जा चुके है। Srikanth Trailer

Srikanth Starcast

Rajkumar RaoSrikanth Bolla
Alaya FVeera Swathi
JyothikaDevika Malvade
Sharad KelkarRavi Mantha
Jameel KhanAPJ Abdul Kalam
Ravi SinghPublic Prosecutor
Deepak MahatoVillage Peon
Read More…Kingdom of the Planet of the Apes movie review, Trailer, Box office collection

Author

Spread the love

RELATED POSTS

View all

view all