SSC CPO 2026 Tier-1 Result Date & Expected Cut-Off

SSC CPO 2026 Tier-1 परीक्षा का आयोजन 9 से 12 दिसंबर 2025 के बीच किया गया था। इसके बाद 24 दिसंबर 2025 को Answer Key जारी कर दी गई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीपीओ टियर-1 का रिजल्ट फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च 2026 के पहले हफ्ते तक जारी किया जा सकता है। हालांकि, आयोग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।

SSC CPO Result 2026 कहां जारी होगा?

सीपीओ परीक्षा का रिजल्ट केवल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवार किसी भी अन्य वेबसाइट या लिंक पर भरोसा न करें। SSC CPO रिजल्ट PDF फॉर्मेट में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें टियर-2 परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार PDF डाउनलोड कर अपने रोल नंबर को सूची में चेक कर सकेंगे।

SSC CPO Vacancy 2026: कुल कितने पद?

SSC CPO भर्ती 2025 के तहत दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) के कुल 3073 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के जरिए देशभर के युवाओं को पुलिस और सुरक्षा बलों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। कुल पदों में से सबसे ज्यादा वैकेंसी CAPFs के लिए रखी गई हैं, जिनमें BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB जैसे प्रमुख बल शामिल हैं।

SSC CPO Expected Cut Off 2026 (संभावित कटऑफ)

कैटेगरी महिला (संभावित) पुरुष (संभावित)
जनरल (UR) 120–124 109–113
ओबीसी 112–116 102–106
ईडब्ल्यूएस 104–108 98–102
एससी 102–106 96–100
एसटी 95–100 90–95

नोट: यह कटऑफ पिछले वर्षों के ट्रेंड और पेपर लेवल के आधार पर अनुमानित है।

 

रिजल्ट के बाद क्या होगा?

जिन उम्मीदवारों का नाम SSC CPO Tier-1 Result 2026 में शामिल होगा, वे टियर-2 परीक्षा में बैठने के लिए पात्र माने जाएंगे। टियर-2 परीक्षा सीपीओ भर्ती प्रक्रिया का दूसरा और बेहद अहम चरण होता है, जिसमें अभ्यर्थियों की अंग्रेजी भाषा की समझ, व्याकरण और कॉम्प्रिहेंशन स्किल का गहन मूल्यांकन किया जाता है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों का आंसर-की के आधार पर संभावित स्कोर कटऑफ के आसपास या उससे अधिक बन रहा है, उन्हें बिना रिजल्ट का इंतजार किए अभी से टियर-2 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए

SSC CPO से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट कहां देखें?

SSC CPO, CHSL और Delhi Police भर्ती से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से ssc.gov.in और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल्स चेक करते रहना चाहिए।

Read more…

Oppo Find X9 पर बंपर छूट, 50MP कैमरा और 7025mAh बैटरी

Author

Spread the love

Leave a Comment