SSC GD Constable Recruitment 2026: देशभर में शुरू हुई सबसे बड़ी भर्ती!

SSC GD  ने देश के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा अवसर जारी किया है। आयोग ने BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF और Assam Rifles में 01 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 रात 11 बजे तक तय की गई है। और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 01 जनवरी 2026 रात 11 बजे तक है। और गलती सुधारने के लिए 08 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया है।

25,487 GD पदों पर बड़ी भर्ती—युवाओं के लिए :

SSC GD
SSC GD

SSC GD भर्ती में कुल 25,487 पदों को भरा जाना है, जो इस वर्ष की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है। अलग-अलग सुरक्षा बलों में इतने बड़े पैमाने पर भर्ती होने से युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर खुल गए हैं।

Category Wise Vacancy Details

Post Name Category Total Vacancy
SSC Constable GD General 10198 + 904 = 11102
SSC Constable GD EWS 2416 + 189 = 2605
SSC Constable GD OBC 5329 + 436 = 5765
SSC Constable GD SC 3433 + 269 = 3702
SSC Constable GD ST 2091 + 222 = 2313

आयु सीमा: नियमों के अनुसार मिलेगी आयु में छूट:

SSC GD उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2026 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी जिन उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 2003 से पहले नहीं और 01 जनवरी 2008 के बाद नहीं हुआ है, वे आवेदन करने के योग्य हैं।

 अधिकतम आयु सीमा में छूट (Age Relaxation):

कोड नंबर श्रेणी ऊपरी आयु सीमा में अनुमेय छूट
1 SC / ST 5 वर्ष
2 OBC 3 वर्ष
3 पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) सैन्य सेवा की अवधि घटाने के बाद 3 वर्ष की छूट
4 1984 दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे/आश्रित (Unreserved/EWS) 5 वर्ष
5 1984 दंगों के पीड़ितों के बच्चे/आश्रित (OBC) 8 वर्ष
6 1984 दंगों के पीड़ितों के बच्चे/आश्रित (SC/ST) 10 वर्ष

 

SSC GD Exam Pattern:

Part Subject Number of Questions Maximum Marks Duration / Time Allowed
Part-A General Intelligence & Reasoning 20 40 60 minutes (संपूर्ण परीक्षा के लिए)
Part-B General Knowledge & General Awareness 20 40
Part-C Elementary Mathematics 20 40
Part-D English / Hindi 20 40

कैसे करें आवेदन:

SSC GD भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले आयोग की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ध्यान रखें कि पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in पर बनाया गया OTR अब नई वेबसाइट पर मान्य नहीं होगा। नई वेबसाइट पर OTR बनने के बाद उम्मीदवार उसी OTR के माध्यम से भविष्य में जारी होने वाली सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Read more… SSC GD

Author

Spread the love

Leave a Comment