Stree 2 Teaser: चंदेरी मे आतंक मचाने फिर से आ रही है स्‍त्री

     Stree 2 Teaser: आखिरकार स्‍त्री 2 का टीजर इंटरनेट पर आ ही गया। कुछ दिन पहले रीलिज की हुई हॉरर कॉमेडी फिल्‍म ‘’मूंज्‍या’’ के साथ स्‍त्री 2 का टीजर सिनेमाघरों मे दिखाया था लेकिन इंटरनेट पर रीलिज नही किया गया है। हालांकि कुछ दर्शकों ने इसे सिनेमाघर से मोबाइल द्वारा रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर डाला था।

     अब अधिकारिक तौर पर स्‍त्री 2 का टीजर रीलिज कर दिया गया है हालांकि यह टीजर Maddock Films ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउण्‍ट से शेयर किया न कि यूट्यूब पर जिसे लेकर प्रोडक्‍शन हाउस की कोई रणनीति जरूर रही होगी।

     2018 मे आयी हॉरर कॉमेडी फिल्‍म ‘स्‍त्री’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इस फिल्‍म ने अच्‍छी खासी कमाई भी की थी। फिल्‍म के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों को काफी समय से इंतजार था जो कि अब जल्‍द ही समाप्‍त होने वाला है।

     स्‍त्री 2 की कहानी की शुरूआत श्रद्धा कपूर से होती है जहां पिछली फिल्‍म मे श्रद्धा ने स्‍त्री की चोटी काटकर उसकी शक्तियों को अपना लिया था। फिल्‍म के टीजर मे कोई व्‍यक्ति ‘ओ स्‍त्री रक्षा करना’ पर पेंट करता दिखता है जिसके बाद चंदेरी मे स्‍त्री का आतंक देखने को मिलता है। मेकर्स ने स्‍त्री 2 का टीजर शेयर करते हुए कैप्‍शन मे लिखा है ‘’इस बार चंदेरी मे आजादी के दिन होगा आतंक’’

Stree 2 Release Date

     मेकर्स ने स्‍त्री 2 का टीजर रीलिज करने के साथ ही इस फिल्‍म की रीलिज डेट की भी घोषणा कर दी है, यह फिल्‍म स्‍वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्‍त को सिनेमाघरों मे रीलिज होने वाली है।

     फिल्‍म की कहानी को लेकर काफी थ्‍योरीज बनाई जा रही है। अफवाहों की माने तो स्‍त्री 2 का कनेक्‍शन कुछ दिन पहले ही रीलिज हुई ‘’मुंज्‍या’’ से हो सकता है क्‍योंकि इस फिल्‍म का टीजर मुंज्‍या के साथ दिखाया गया था। एक अलग थ्‍योरी के अनुसार वरूण धवन स्‍टारर ‘’भेडि़या’’ का भी स्‍त्री से कनेक्‍शन हो सकता है क्‍योंकि भेडि़या के आखिर मे राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना का कैमियो देखने को मिला था।

Stree 2 Teaser: चंदेरी मे आतंक मचाने फिर से आ रही है स्‍त्री

     गौरतलब है कि हॉरर-कॉमेडी युनिवर्स की फिल्‍में स्‍त्री, मुंज्‍या, भेडि़या और स्‍त्री 2 के प्रोड्यूसर ‘दिनेश विजान’ ही है।   

Stree 2 Cast

     फिल्‍म का टीजर देखने के बाद कहा जा सकता है कि इस मूवी की कास्‍ट मे कोई खास बदलाव देखने को नही मिलने वाला है। पहली फिल्‍म के लगभग सभी किरदार इस फिल्‍म मे दिखाये गये है जिसमे राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना प्रमुख है।

     स्‍त्री 2 के टीजर मे तमन्‍ना भाटिया की भी झलक देखने को मिलती है इससे यह कहा जा सकता है कि वो फिल्‍म का हिस्‍सा होगी। इसके अलावा इस फिल्‍म मे एक आइटम सॉन्‍ग भी देखने को मिलेगा।  

Read More…कौन है वड़ा पाव गर्ल ‘Chandrika Dixit’ जो Big Boss OTT 3 मे आने वाली है

Author

Spread the love

1 thought on “Stree 2 Teaser: चंदेरी मे आतंक मचाने फिर से आ रही है स्‍त्री”

Leave a Comment