Suzuki Grand Vitara 2024 दमदार फीचर्स और उत्कृष्ट कीमत

Suzuki Grand Vitara 2024: दमदार फीचर्स और उत्कृष्ट कीमत

Suzuki Grand Vitara भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक शानदार एसयूवी के रूप में उभरी है। इसे अपने शानदार डिज़ाइन, दमदार इंजन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए सराहा जाता है। मारुती की गाड़ियों में अगर विश्वाश की बात करे तो जो भारतीय लोगो की पहली पसंद है वह मारुती की ही गाड़िया आती है ऐसे में मारुती ने इस शानदार SUV को बाजार में लाकर अपना प्रदर्शन और बेहतर किया है।

Suzuki Grand Vitara price:

भारत में सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत की बात करे तो इसके बेस सेगमेंट में यह 10 लाख से शुरू होकर 20 लाख तक जाती है। यह विभिन्न वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जो ग्राहकों को उनके बजट और जरूरतों के हिसाब से उपलब्ध होगी ।

Suzuki Grand Vitara on road price:

भारत में सुजुकी ग्रैंड विटारा की ऑन रोड कीमत की बात करे तो इसके लिए आपको जो एक्स शोरूम प्राइस है उसमे लगभग 70,000 हजार रूपये अधिक देने होंगे जिसमे RTO चार्ज , इन्स्योरेन्स, रोड टेक्स आदि शामिल होंगे। यह विभिन्न वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जो ग्राहकों को उनके बजट और जरूरतों के हिसाब से एक निर्धारित कीमत में उपलब्ध होगी ।

Grand Vitara mileage:

सुजुकी ग्रैंड विटारा सबसे ज्यादा अपने हाइब्रिड मॉडल्स के साथ बेहतरीन माइलेज प्रदान करने के लिए जानी जाती है। पेट्रोल वेरिएंट में आपको यह लगभग 20 – 28 किमी/लीटर का एक शानदार माइलेज देखने को मिलता है। जबकि हाइब्रिड मॉडल्स में यह गाड़ी और भी ज्यादा ईंधन दक्षता प्रदान करती हैं।

Grand Vitara इंटीरियर्स:

ग्रैंड विटारा का इंटीरियर बेहद लग्जरी और आरामदायक है। इसमें लैदर सीट्स, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। अगर बात करे इसके केबिन स्पेस की तो यह भी काफी बड़ा है, जिससे लंबी यात्राएं भी आरामदायक होती हैं।

Suzuki Grand Vitara SPECIFICATION:
विशेषतामान
इंजन1462 सीसी – 1490 सीसी
ग्राउंड क्लियरेंस210 मिमी
पावर87 – 101.64 बीएचपी
टॉर्क121.5 Nm – 136.8 Nm
सीटिंग कैपेसिटी5
ड्राइव टाइपफ्रंट व्हील ड्राइव और AWD
Suzuki Grand Vitara SPECIFICATION:

Read More…Hero Karizma XMR 210 Launch Date, Specification & Price in India: स्पोर्ट्स बाइक वो भी इतनी कम कीमत पर

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *