Suzuki GSX R1000R: बाइक से जुडी पूरी जानकारी
Suzuki GSX R1000R: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अगर हम बात करे स्पोर्ट्स बाइक की तो पिछले कुछ दिनों में स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है इस बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मार्केट सभी कंपनीया एक से बढ़कर एक मॉडल बाजार में ला रहे है आज हम बात करने जा रहे है सुजुकी की स्पोर्ट्स बाइक सुजूकी GSX R1000R की।
यह एक जापानी कंपनी है जो मौजूदा ऑटोमोबाइल इंड्रस्टी में स्पोर्ट्स व सुपर बाइक्स के लिए जानी जाती है।
Table of Contents
Suzuki GSX R1000R Launch Date In India (Expected):
सुजूकी GSX R1000R के अगर फ़ीचर्स की बात की जाये तो यह अपने आप में किसी सुपर बाइक से कम नहीं। इसका अट्रैक्टिव लुक एक अलग ही तरह की सुपर बाइक की फीलिंग्स देता है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुजूकी GSX R1000R वर्ष 2025 तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।
Suzuki GSX R1000R Price In India (Expected):
अगर इस सुपर बाइक की कीमत की बात की जाये तो मीडिया रिपोर्ट्स और कंपनी के द्वारा जो जानकारी दी जा रही है उस हिसाब से इसकी कीमत 19.81 लाख रूपये हो सकती है।
Suzuki GSX R1000R Specification:
कंपनी ने अपने इस नयी सुपर बाइक को काफी हद तक एक सुपर बाइक जैसा फ़ील करवाने के लिए कुछ अट्रैक्टिव फ़ीचर्स दिए है जिनमे
- Engine 999 CC
- Max Power 202 PS @ 13200 rpm
- Fuel Capacity 16 Liters
- No Of Gears 6-Speed
- Tyre Type Tubeless
- Kerb Weight 203 Kg
- Max Torque 117.6 Nm @ 10800 rpm
Suzuki GSX R1000R Engine:
सुजूकी GSX R1000 एक सुपर बाइक होने वाली है ऐसे में अगर बात करे इसके इंजन की तो इसमें एक 999.8cc का, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, 4 सिलेंडर, DOHC इंजन है जो 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
Suzuki GSX R1000 Design:
अगर बात करे सुजूकी GSX R1000R के डिजाइन की तो इसमें एयरडाइनामिक डिजाइन, LED हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, और इंजन कावर की नई डिजाइन शामिल है जो इस बाइक को एक अलग ही अट्रैक्टिव लुक देता है।
Suzuki GSX R1000 इलेक्ट्रॉनिक्स:
इसमें पावर मोड सेलेक्टर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और रेस ट्रैक ट्रान्सपोंडर इंटीग्रेटेड ब्रेक सिस्टम (RT-FBSS) जैसी इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स भी हैं।
Suzuki GSX R1000 Features:
- Starting (Self Start Only)
- ABS (Dual Channel)
- Clock
- Wheels Type (Alloy)
Read More….Mahindra को धूल चटाने आ रही है Toyota Urban Cruiser Hyryder कार, सिर्फ 1.50 लाख के डाउनपेमेंट में
One Comment