Tata motors की Electric Car Tiago Ev में अपडेट के बाद क्या बदलाव है जानें

Tata motors की Electric Car Tiago Ev में अपडेट के बाद क्या बदलाव है जानें

Tiago Ev: Tata motors की Electric Car Tiago Ev में अपडेट के बाद क्या बदलाव है जानें: Tata Motors ने 2024 में अपनी सबसे पॉपुलर Electric कार Tiago EV hatchback में माइनर अपडेट किए है। इस अपडेट में कई फीचर्स के साथ Tata Motors ने अपनी नई 2D logo में भी इंटीग्रेशन किया है। अच्छी बात यह है की Tata Motors ने  hatchback की इस अपडेट के बाद भी अपनी EV Cars की price में बढ़ोतरी नहीं की है।

Tiago ev price:

इन Cars की कीमत अब भी 7.99 लाख रुपए से लेकर 11.89 लाख रुपए तक ex -showroom प्राइस है।

Tata motors की Electric Car Tiago Ev में अपडेट के बाद क्या बदलाव है जानें

Also Read: Hyundai, Kia EVs Cars Users Big Problem: Hyundai और kia की EVs Cars में यूजर्स फेस कर रहे software charging issue

tiago ev latest update:

टिआगो ev की माइनर अपडेट में नई auto-dimming IRVMs (Top-left), USB Type C Front Charger (Top-right) और 2D Tata logo (bottom) शामिल है। जी इसकी लुक को और इनहैंस करती है।

साथ ही all electric hatchback की सभी वेरिएंट्स में नई gear selector knob भी दी गई है। इसके अतिरिक्त Tata की पुराने 3D logo को रिप्लेस करके नया 2D logo वाहन के चारों ओर रखा गया है। हालांकि top-of-the -line XZ+ Tech Lux के अपडेट में 2D logo के साथ key Fob का फीचर भी देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही XZ+ Tech Lux में auto-dimming interior rearview mirror का फीचर भी मिल जाता है।

Tata motors EV की सभी वेरिएंट्स चाहे XZ+ हो या उससे आगे के अन्य मॉडल्स हो सभी में  pollen filter और 45 watt front USB type C Charger जैसी ऑफर्स उपलब्ध करती है। 

Tata motors की Electric Car Tiago Ev में अपडेट के बाद क्या बदलाव है जानें

Also Read: Hyundai Creta n line: क्रेटा की शानदार गाडी क्या है इसकी विशेषता और डिटेल्स

tiago ev battery capacity:

टिआगो EV की बैटरी पैक में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। Tata Motors में टिआगो में 19.2 kWh और 24 kWh तक की बैटरी पैक उपलब्ध कराई गई है। इसके 19.2 kWh बैटरी पच में प्रति चार्ज में 250 Km (MIDC) तक की रेंज क्लेम की गई है जबकि 24 kWh पॉवर वाली बड़ी बैटरी प्रति चार्ज में 315 km (MIDC) तक की रेंज उपलब्ध कराने का दावा किया गया है।

Tata motors की Electric Car Tiago Ev में अपडेट के बाद क्या बदलाव है जानें

Electric Motor की बैटरी पैक की आउटपुट Capacity भिन्न होता है जिसे छोटी यूनिट 45 किलोवाट मोटर के साथ जोड़ने पर 105 Nm का peak torque जनरेट करके देता है, जबकि बड़ा पैक 114 Nm तक का peak torque जनरेट कर 55 किलोवाट मोटर के साथ जोड़ा जाता है।

फरवरी 2024 में Tiago Ev में बैटरी सेल की लागत में गिरावट के बाद से वाहनों की कीमत में भी 70,000 रुपए तक की कमी देखने को मिल जाती है। 

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *