The Great Indian Kapil Show के नाम से आ गया है Kapil Sharma Show Netflix पर

The Great Indian Kapil Show के नाम से Kapil Sharma Show जल्‍द ही Netflix पर आ रहा है। कपिल शर्मा शो पहले भी कलर्स और सोनी चैनल पर धूम मचा चुका है यह शो TRP की मामले मे हमेशा ही टॉप पर रहा है। भारतीय दर्शकों के दिलों मे इस शो ने खास पहचान बनाई है।

कपिल शर्मा शो ने दर्शको को खूब हंसाया तो है ही लेकिन यह शो कन्‍ट्रॉवर्सी के चलते भी चर्चा मे रहा है चाहे वो कपिल की अपने बचपन के दोस्‍त और सह कलाकार चंदन से लड़ाई हो या शो पर डॉ. गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनिल ग्रोवर से अनबन इस शो ने काफी उतार चढ़ाव देखे है लेकिन उन सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर से वापसी हुई इस शो की और वो भी एक नये नाम के साथ।

The Great Indian Kapil Show Trailer

पूर्व मे द कपिल शर्मा शो सोनी चैनल पर प्रसारित होता था लेकिन इस बार मेकर्स इसे Netflix पर लेकर आये है इस नये शो का ट्रेलर यूट्यूब पर आ चुका है और काफी धूम मचा रहा है। इसे अभी लगभग 2.3 करोड़ लोगो द्वारा देखा जा चुका है साथ ही 1.7 लाख लाइक्‍स और लगभग 6.5 हजार कॉमेंट्स भी किये गये है। The Great Indian Kapil Show Trailer यूट्यूब पर Netflix India के चैनल पर देखा जा सकता है।

ट्रेलर मे कपिल की पुरानी टीम है जिसमे कपिल के अलावा जज की सीट पर अर्चना पूरन सिंह एवं सह कलाकारों मे कृष्‍णा अभिषेक, कीकू शारदा और अन्‍य कलाकार है लेकिन इस शो के पुराने और काफी फेमस सुनिल ग्रोवर की वापसी हुई है।  

The Great Indian Kapil Show First Show

इस शो के पहले एपिसोड का प्रीमियर 30 मार्च, शनिवार को शाम 8 बजे किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्‍येक शनिवार को शाम 08 बजे यह शो Netflix पर देखा जा सकता है।

The Great Indian Kapil Show Guest 

अगर बात की जाये इस शो के गेस्‍ट्स की इस बार बड़ी-बड़ी हस्तियों के अलावा कई चौंकाने वाले गेस्‍ट भी आये है। इस शो के दिखाये गये ट्रेलर मे रणबीर कपूर उनकी मां नीतू कपूर के साथ नजर आयेगें। लेकिन पुराने शो मे कभी भी नही आये आमिर खान और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा इस बार अलग-अलग एपिसोड्स मे नजर आयेगें।

फैन्‍स आमिर खान के एपिसोड और रोहित शर्मा के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे है क्‍योंकि दर्शक काफी समय से इन दोनो को शो पर बुलाने के लिए कह रहे थे जो कि पुराने शो मे मुमकिन नही हो पाया था। 

Read More….Salman Khan News:Dabangg 4 को लेके बड़ा अपडेट

Author

Spread the love

1 thought on “The Great Indian Kapil Show के नाम से आ गया है Kapil Sharma Show Netflix पर”

Leave a Comment