Toyota Urban Cruiser Hyryder कार, सिर्फ 1.50 लाख के डाउनपेमेंट में

Mahindra को धूल चटाने आ रही है Toyota Urban Cruiser Hyryder कार, सिर्फ 1.50 लाख के डाउनपेमेंट में

Toyota Urban Cruiser Hyryder : टोयोटा कंपनी की गाड़ियां भारतीय कार बाजार में काफी ज्यादा पसन्द की जाती है। Toyota कंपनी की ही एक गाड़ी जो लोगो के द्वारा काफी ज्यादा पसन्द की जा रही है वो है Toyota Urban Cruiser Hyryder, जिसने भारतीय कार बाजार में काफी लोकप्रियता हासिल की है। इस कार का लुक और फीचर्स ग्राहकों अपनी और आकर्षित करता है।

अगर बात करे इस शानदार गाडी की कीमत की तो यह आम गाड़ियों के मुकाबले थोड़ी महँगी है इसलिए कम्पनी ने अपने ग्राहकों को अपनी इस कार के एकमत करने के लिए कम रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट पर फाइनेंस सुविधा उपलब्ध करवाई है जिस से आप 1.50 लाख के डाउन पेमेंट पर इस गाडी को अपने घर ले जा सकते है।

टोयोटा Urban Cruiser Hyryder price :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Toyota Urban Cruiser Hyryder की अगर प्राइस की बात की जाये तो बेस मोडल के लिए आपको शुरुआती कीमत 11.14 लाख रूपये है जो की टॉप मोडल तक आते आते 20 लाख रूपये के लगभग पहुंच जाता है। ऐसे अगर आप इस कीमती कार को अपने घर ले जाना चाहते है तो कंपनी द्वारा अच्छे रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट के सात फाइनेंस पर खरीद सकते है।

टोयोटा Urban Cruiser Hyryder CNG price :

अगर बात करे इसके CNG वेरियंट की तो यह आपको 13.71 लाख रूपये की रेंज के सात स्टार्ट होगा जो की आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder mileage :

अर्बन क्रूजर के अगर माइलेज की बात की जाये तो यह 19.39 से 27.97 किमी प्रति लीटर है, ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 28 किमी प्रति लीटर है मेनुअल CNG वेरिएंट के माइलेज की अगर बात की जाये तो 26.6 किमी/ किग्रा है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder User Reviews :

अगर हम बात करे इस गाडी को लेकर लोगो के जो Reviews है वो काफी हद तक सकारात्मक है इस गाडी को चलाने पर यह किसी मायने में किसी लॉग्जरी गाडी से कम फील नहीं करवाती है। इस बजट में यह कार खरीदना एक अच्छा विकल्प साबित होगा।

Read More…महज 14 हजार रुपये लाये और चमचमाती Yamaha FZs v4 ले जाये, यहां चेक करे पूरी जानकारी

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *