Vivo X100 Ultra खरीदने के बाद नहीं पड़ेगी DSLR लेने की जरूरत

Vivo X100 Ultra खरीदने के बाद नहीं पड़ेगी DSLR लेने की जरूरत

  Vivo X100 Ultra वीवो ने हालही मे काफी फोन लॉन्‍च किये है जिनमे ज्‍यादातर बजट सेगमेंट के मोबाइल है लेकिन यह फोन एक फ्लेगशिप रेंज का मोबाइल है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा जो कि जबरदस्‍त फोटोज क्लिक करता है इसके बारे मे कम्‍पनी द्वारा दावा किया गया है कि यह एक कैमरा है जिससे आप फोन कर सकते है,

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैमरा क्‍वालिटी किस स्‍तर की हो सकती है साथ ही इसमे कुछ प्रीमियम फीचर्स भी दिये गये है जिसके बारे मे जानेगें-  

Vivo X100 Ultra खरीदने के बाद नहीं पड़ेगी DSLR लेने की जरूरत

Vivo X100 Ultra Design & Display

     फोन की डीजाइन की बात करे तो इसमे डिसप्‍ले के साथ ही बैक पैनल भी कर्व दिया गया है जिससे फोन को पकड़ने मे आसानी होती है हालांकि डिजाइन मे कुछ नया नही किया गया है, कैमरा मॉड्यूल पुराने तरीके का ही है जिसमे सर्कल मॉड्यूल दिया गया है।

     वीवो द्वारा इसमे LTPO panel दिया गया है जो कि 120Hz और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिसप्‍ले 6.78 इंच का होने के कारण कॉन्‍टेंट देखने मे कोई परेशानी नही होगी साथ ही शानदार डिसप्‍ले होने से कलर्स भी बहुत अच्‍छे देखने को मिलते है।

Vivo X100 Ultra Connectivity, Battery & Speakers

     बैटरी इस फोन का निगेटिव पॉइंट साबित हो सकता है, क्‍योंकि काफी यूजर्स को हेवी यूज करने पर बैटरी ड्रेन की समस्‍या से जूझना पड़ा है लेकिन इसकी 5500Mah की बैटरी को चार्ज करने के लिए 80 वॉट का फास्‍ट चार्जर दिया गया है जो कि इसको बैलेंस कर लेता है साथ ही वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलते है।

     कनेक्टिविटी के मामले मे कोई समस्‍या नही होगी क्‍योंकि यह एक प्रीमियम फोन है तो इसमे NFC का सपोर्ट, सभी 5G बैण्‍डस (लगभग 19), ब्‍लूटूथ 5.4 के अलावा वाई फाई का सपोर्ट भी दिया गया है।

Vivo X100 Ultra Processor & Performance

     वीवो के इस फोन मे Snapdragon का 8Gen3 चिपसेट दिया गया है साथ ही सबसे अच्‍छी चीज यह है कि कम्‍पनी द्वारा प्रोफॉर्मेंस मे कमी नही की गई है सभी गेम्‍स हाई सेटिंग पे खेले जा सकते है चाहे BGMI हो या Genshin Impact लेकिन फोन को लगातार हाई सेटिंग पर यूज करने से हिटींग की समस्‍या देखी जा सकती है। अगर सॉफ्टवेयर की बात करे तो इसमे वीवो का परम्‍परागत Funtouch OS दिया है जो कि डिसेंट ही है।   

Vivo X100 Ultra Camera

     यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे 200, 50 और 50 मेगापिक्‍सल के सेंसर दिये गये है। इसके कैमरा Zeiss Optics के पार्टनरशिप मे डिजाइन किये गये है। इसमे प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है जिसमे Gimbal OIS का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही 200 मेगापिक्‍सल का कैमरा एक periscopic telephoto लेंस है वहीं तीसरा कैमरा वाइड एंगल है।

     यदि सेल्‍फी कैमरा की बात करे तो वह भी 50 मेगापिक्‍सल का ही दिया गया है। प्राइमरी कैमरा से 8K, 30fps या 4K, 30/60/120fps तक रिकॉर्ड किया जा सकता है वही प्राइमरी कैमरा से 4K, 60fps रिकॉर्ड किया जा सकता है।  

Vivo X100 Ultra Price, Colours & Variants

     वीवो के इस फोन को तीन कलर्स मे लॉन्‍च किया गया है जिसमे टाइटेनियम, वाइट और ग्रे कलर्स है, अगर वेरियंट्स की बात की जाये तो इसमे 12जीबी और 16 जीबी रैम के विकल्‍प है। यह फोन अभी तक भारतीय मार्केट मे लॉन्‍च नही किया गया है अत: इसकी कीमत का खुलासा नही हुआ है।  

Read More…

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *