यह 3.56 करोड़ ताजा शेयरों को बेचने के लिये बाजार में आईपीओ लाया है।
Allied Blenders and Distillers Limited आईपीओ 25 जुन, 2024 मंगलवार को सदस्यता के लिए खुलेगा
और 27 जुन, 2024 गुरुवार को बंद होगा। इस बीच हम इसकी सदस्यता के लिए अप्लाई कर सकते है।
Allied Blenders and Distillers Limited IPO के लिए आवंटन शुक्रवार, 28 जून, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।
जिन सदस्यो को शेयर आवंटन नहीं होंगे उनको सोमवार,1 जुलाई 2024 तक पुन: पैसा लोटा दिया जायेगा
जिनको शेयर आवंटित हुए है उनको भी इसी दिन डीमेट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
Fill in some text
Allied Blenders and Distillers Limited आईपीओ अस्थायी लिस्टिंग NSE, BSE पर मंगलवार, 2 जुलाई, 2024 को सूचीबद्ध होगा।
Allied Blenders and Distillers Limited आईपीओ की कीमत 267 रु से 281 रु प्रति शेयर है।
न्यूनतम लॉट आकार 53 शेयर है।
Allied Blenders and Distillers Limited आईपीओ 22-06-2024, 11:30 बजे तक का अंतिम जीएमपी 69रू रहा है
Allied Blenders and Distillers Limited IPO कम्पनी देगी 5.33 करोड़ शेयर और जुटायेगी 1500 करोड़ रु. पढ़े सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पर क्लीक करे
Learn more