WhatsApp लेकर आया है नया फीचर अब यूजर्स बदल सकेगें थीम कलर
WhatsApp द्वारा समय-समय पर कई अपडेट्स दिये जाते है लेकिन उसकी ग्रीन Theme शुरू से लेकर अब तक same ही है जो कि यूजर्स को कम ही पसंद आती है लेकिन अब मेटा इसमे बदलाव कर सकता है। कई मीडिया रिपोर्टस मे यह दावा किया जा रहा है कि अब व्हाटस्एप मे अब ग्रीन थीम के अलावा भी अन्य 4 कलर्स उपलब्ध करवाये जा सकते है जिससे यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकेगें।
नई थीम पर काम शुरू हो चुका है यह अभी iOS मे टेस्ट किया जा रहा है, रिपोर्टस के अनुसार व्हाट्सएप के iOS बीटा वर्जन 24.11.10.70 मे टेस्ट करते हुए देखा गया है लेकिन सभी यूजर्स के लिए यह फीचर कब तक उपलब्ध हो सकेगा यह कहना मुश्किल है।
Table of Contents
WhatsApp Chat Colour Theme
WhatsApp मे थीम कलर परिवर्तन करने का यह नया फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नही है केवल टेस्टिंग फेज मे है लेकिन यह फीचर उपलब्ध होने की स्थिति मे यूजर्स केवल अपने मोबाइल मे ही बदलाव कर पायेगें यदि किसी अन्य यूजर को मेसेज करते है तो उस यूजर की व्हाट्सएप थीम उसके स्वयं के द्वारा चुनी हुई थीम ही होगी।
व्हाट्सएप मे थीम मे बदलाव करने के लिए व्हाट्सएप अकाउण्ट खोलने के बाद चैट ऑप्शन मे जाकर थीम चेंज कर पायेंगे, इससे चैट कलर और चैट बबल्स मे चेंज हो सकेगा।
WhatsApp Chat Colour Theme in Android
मीडिया रिपोर्टस मे दावा किया जा रहा है कि मेटा द्वारा यह फीचर iOS मे ही टेस्ट किया जा रहा है लेकिन सभी यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध हो सकेगा इसकी कोई पुष्टि नही की गई है साथ ही यह पहली बार देखा गया है किसी फीचर की टेस्टिंग एण्ड्रॉइड से पहले iOS मे की जा रही है।
Read More….Dhadak 2 जल्द आयेगी सिनेमाघरों मे, करन जौहर ने की अधिकारिक घोषणा