WhatsApp new update पर आप भेज सकेंगे Voice Notes को Text की फॉर्म मे
WhatsApp new update वर्तमान मे मैसेज एवं वीडियो के आदान प्रदान के लिए सर्वाधिक प्रयोग मे लिया जाता है इसलिए मेटा समय-समय पर नये अपडेट देकर इसे यूजर्स फ्रेंडली बनाने का प्रयास करती है, कुछ इस तरह ही मेटा, WhatsApp यूजर्स के लिए खास फीचर लेकर आया है जिसकी सहायता से यूजर्स अपनी बात को किसी भाषा मे बोलने पर वह उसी भाषा मे टेक्स्ट के रूप मे टाइप हो सकेगी।
अभी तक WhatsApp प्रयोग करने वाले यूजर्स को या तो अंग्रेजी भाषा मे मैसेज टाइप करना होता था या फिर वॉइस नोट भेजने पड़ते थे लेकिन इस नये फीचर्स के आ जाने से चीजे और ज्यादा आसान हो जायेगी। आइये जानते है क्या खास इस नये फीचर मे:-
Table of Contents
WhatsApp new update Voice transcribe Feature
व्हाटस एप यूजर्स अभी तक मैसेज भेजने के लिए टाइप करते रहे है या फिर वॉइस नोट भेजते है लेकिन कई बार मैसेज टाइप करने की जरूरत होने पर केवल अंग्रेजी भाषा का ही विकल्प होता है या फिर हिन्दी या अन्य भाषा मे मैसेज करने के लिए तरकीबें लगानी पड़ती है। कई बार यूजर्स मैसेज टाइप करना ही नही चाहते इसलिए मेटा ने इस समस्या का हल निकाला है।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा एक नये फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसके द्वारा 5 अलग-अलग भाषाओं मे वॉइस नोट को Text मे कनवर्ट किया जा सकेगा। ये भाषाऐं हिन्दी, पुर्तगाली (ब्राजील), स्पेनिश, रशियन और अंग्रेजी होगीं।
यह voice transcribe feature पहली बार Whatsapp beta मे एण्ड्रॉइड अपडेट 2.24.7.8 मे देखा गया हालाकि यह फीचर अभी तक टेस्टिंग फेज मे ही है।
WhatsApp new update Voice Transcript Feature’s benefit
इस फीचर के कई फायदे है, उदाहरण के तौर पर हिन्दी भाषा मे कोई मैसेज भेजने के लिए वॉइस नोट ही विकल्प था जिससे सामने वाले को मैसेज जानने के लिए उससे डाउनलोड करके सुनना ही होता है जो कि कई बार आसान नही होता खासकर किसी आम जगह जहां बहुत से लोग मौजूद हो।
इस फीचर की मदद से यूजर अपने मैसेज वॉइस नोट मे रिकॉर्ड करेंगे और वह हिन्दी भाषा मे टाइप हो जायेगा जिससे पढ़ने वाले को वॉइस नोट डाउनलोड करने की आवश्यकता नही होगी।
यह फीचर उन लोगो को मदद करेगा जो या तो मैसेज टाइप करना पंसद नही करते या फिर जिन्हें टाइप करना नही आता। यह फीचर Whatsapp के अन्य फीचर्स की तरह ही end to end encrypted होगा।
WhatsApp का नया फीचर कब तक आयेगा
इस नये फीचर के आने की अभी तक अधिकारिक घोषणा नही की गई है। वर्तमान मे यह फीचर टेस्ट किया जा रहा है, टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही इसके लॉन्च के संबंध मे घोषणा की जायेगी।
Read More…Motorola Edge 50 Ultra आ गया है शानदार डीजाइन और तगड़े कैमरा सेटअप के साथ
One Comment