Xiaomi 14 CIVI हुआ भारत मे लॉन्‍च जाने इसके फीचर्स और आने वाली सेल के बारे मे

Xiaomi 14 CIVI हुआ भारत मे लॉन्‍च जाने इसके फीचर्स और आने वाली सेल के बारे मे

     Xiaomi 14 CIVI (Cinematic Vision) की भारत मे पिछले कुछ समय से हाइप बनी हुई थी जिसका कारण शाओमी द्वारा कम कीमत मे अच्‍छे फीचर्स वाला डिवाइस ऑफर किया जाना है। गुजरे साल मे शाओमी का भारत मे कुछ खास प्रदर्शन नही रहा जिसके बाद यूं लगने लगा था कि जल्‍द ही शाओमी भारत से बोरिया बिस्‍तर समेट लेगी लेकिन इस इसने तगड़ी वापसी की है।

चाहे शाओमी 14 हो या फिर शाओमी 14 अल्‍ट्रा प्रीमियम रेंज मे तो इस कम्‍पनी झण्‍डे गाड़ दिये है लेकिन शाओमी 14 CIVI के आ जाने से मुकाबला रोमांचक हो गया है।

Xiaomi 14 CIVI हुआ भारत मे लॉन्‍च जाने इसके फीचर्स और आने वाली सेल के बारे मे

     अभी तक मिड रेंज या उससे थोड़ा उपर जाये तो वहां ऑल राउण्‍डर मोबाइल्‍स मे बहुत कम विकल्‍प मौजूद है लेकिन शाओमी के इस नये फोन के आने से इस कैटेगरी मे फर्क पड़ेगा कि नही वो तो समय ही बतायेगा लेकिन हम आपको बताने वाले इस फोन की कुछ खासियतें-

Xiaomi 14 CIVI Specification

Display size6.55 inch
Resolution2750 x 1236 Pixels
GPUAdreno 750
Refresh Rate144Hz
Peak Brightness3000 nits
Operating SystemAndroid 14, Hyper OS
ProcessorSnapdragon 8s Gen 3
RAM8Gb or 12Gb
Storage256Gb or 512Gb
Storage TypeUFS 4.0
Primary Camera50MP 50MP 12MP with Leica Sensors
Secondary Camera32MP+32MP
Video recording4K,60fps
Battery4700Mah
Charger67 watt
Xiaomi 14 Specification

Xiaomi 14 CIVI Launch Date

     शाओमी द्वारा भारत मे 12 जून को यह फोन लॉन्‍च किया जा चुका है। इसकी पहली सेल Flipkart पर 20 जून को देखने को मिलेगी।

Xiaomi 14 CIVI Price, Variants

     शाओमी 14 CIVI के दो वेरियंट्स कम्‍पनी द्वारा लॉन्‍च किये गये है इसमे 8जीबी रैम और 256जीबी स्‍टोरेज वाला वेरियंट है वहीं दूसरा वेरियंट 12जीबी रैम और 512जीबी स्‍टोरेज के साथ आता है।

     Flipkart पर यह फोन तीन कलर्स मे उपलब्ध है जिनमे क्रूज ब्‍लू, शैड़ो ब्‍लैक और माचा ग्रीन है।

     बात की जाये इसकी कीमत की तो इसके बेस वेरियंट की कीमत 42999/- रखी गई है वहीं हायर वेरियंट की कीमत 47999/- रखी गई है। फ्पिकार्ट द्वारा इस फोन की खरीद पर ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके तहत ग्राहक ICICI bank के क्रेडिट कार्ड से 3000/- तक डिस्‍काउंट प्राप्‍त कर सकते है।  

Read More..Samsung Galaxy S series: शानदार कीमत में जबरदस्त फीचर्स वाले फोन

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *