अब ऊचाई पर फिर से पहुँच सकता है yes bank के शेयर
yes bank के शेयर फोकस में हैं क्योंकि एचडीएफसी बैंक को 9.5% हिस्सेदारी खरीदने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिल गई है |
yes Bank ने बताया कि RBI ने बैंक की भुगतान की गई शेयर पूंजी का 9.50 प्रतिशत का अधिकार प्राप्त करने के एचडीएफसी बैंक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है | जनवरी माह से अब तक yes Bank के शेयर 0.71 फीसदी ऊपर हैं। पिछले एक साल में Yes Bank का शेयर 37.02 फीसदी चढ़ा है |
और इस खबर के आते ही आज 6 february को शेयर की प्राइस में 2.60 अंको की बढ़ोतरी हुई जो प्रतिशत दर में 11.40% की तेजी दर्ज हुई | आज Yes Bank 23.10 रु open हुआ, और 23 रु के निचले स्तर से 25.70 रु की छलाँग लगाई, और 25.40 रु पर कारोबार करता हुआ बंद हुआ |
आज NSE में एवरेज प्राइस 25.03 पर कारोबार हुआ जिसकी वॉल्यूम 80,77,23,717 दर्ज की गई |
यस बैंक ने कहा कि RBI ने उपरोक्त मंजूरी देते समय यह भी बताया कि यदि आवेदक उपरोक्त RBI पत्र की तारीख से एक वर्ष की अवधि के भीतर प्रमुख शेयरधारिता हासिल करने में विफल रहता है, तो मंजूरी रद्द कर दी जाएगी।
Yes Bank शेयर के टॉरगेट:
आज के यस बैंक के कारोबार को देखते हुए, इस शेयर की दरो में और बढोतरी हो सकती है | आज 25.40 रु पर AMO में Nse में 407 ऑर्डर 31,16,246 शेयर की खरीदी लगी हुई है, वही BSE में यह शेयर 25.68रु तक कारोबार करता हुआ नजर आया और 25.42 रु पर बंद हुआ | इस खबर के असर से यह शेयर जल्द ही 30 – 32 रु का target दिखा सकता है |
yes bank share news:
HDFC से सम्बंधित यस बैंक के नोड जो RBI ने जारी किये उसके बाद माना जा रहा है की यस बैंक के शेयर में तेजी देखी जाएगी इसको मार्केट में यस बैंक के लिए अच्छे संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
Read More….BPCL share new break out with 9.81%:पिछले 6 महीनों में दिया 51 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न
2 Comments