Apple Foldable: Apple लाने की तैयारी मे है Apple Foldable स्‍मार्टफोन, Samsung को मिल सकती है कड़ी टक्‍कर

Apple Foldable: Apple लाने की तैयारी मे है Apple Foldable स्‍मार्टफोन, Samsung को मिल सकती है कड़ी टक्‍कर

     Apple Foldable स्‍मार्टफोन और आईपैड के मार्केट मे पहले ही काफी जबरदस्‍त प्रदर्शन कर रहा है अब अफवाह है कि वह जल्‍द ही फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन भी लॉन्‍च कर सकता है। चूंकि फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन्‍स का मार्केट भारत मे काफी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए एप्‍पल भी चाहेगी कि वो भी इस मार्केट मे अपनी जगह बना पाये।    

Apple Foldable: Apple लाने की तैयारी मे है Apple Foldable स्‍मार्टफोन, Samsung को मिल सकती है कड़ी टक्‍कर
Apple Foldable

     ताइवान की एक रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसी अफवाह है कि एप्‍पल फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन डेवलेप करने की दिशा मे काम कर रहा है। चूंकि एप्‍पल हमेशा से ही अपने प्रोडक्‍ट शानदार बनने मे विश्‍वास रखती है इसलिए वो नया परफेक्‍ट बनाने कोई जल्‍दबाजी नही करना चाहती।

Apple Foldable के सामने चुनौतियां

     रिपोर्टस की माने तो एप्‍पल के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती स्‍मार्टफोन को फोल्‍ड करने पर बनने वाली क्रीज है। पहले से मार्केट मे मौजूद स्‍मार्टफोन्‍स मे यह देखा गया है कि काफी समय गुजर जाने पर बीच मे क्रीज बन जाती है जो कहीं न कही यूजर्स को पंसद नही आता है।

     साथ ही एप्‍पल के सामने दूसरी चुनौती डिसप्‍ले से संबंधित है जैसा कि आप जानते होंगे कि एप्‍पल आईफोन और आईपैड की डीसप्‍ले खुद नही बनाता बल्कि सैमसंग से लेता है ऐसे मे उसके पास कोई विकल्‍प नही है यदि सैमसंग डिसप्‍ले बनाने मे देरी करता है अथवा नही देता है।   

Apple Foldable का कम्‍पीटिशन

     फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन के कम्‍पीटिशन की बात करे तो मुकाबला दिलचस्‍प हो सकता है क्‍योंकि पहले ही Samsung, Oppo & Vivo ने अपने फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन मार्केट मे लॉन्‍च कर रखे है और सम्‍भवतया आने वाले समय मे एप्‍पल द्वारा लॉन्‍च किये जाने तक ये स्‍मार्टफोन और स्‍मार्ट होने के साथ सस्ते भी हो जायेंगे लेकिन विश्‍लेषकों का मानना है कि इस कम्‍पीटिशन से एप्‍पल को कोई फर्क नही पड़ने वाला है क्‍योंकि एप्‍पल फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन के मार्केट मे अपनी जगह अलग ही बना लेगा।

Apple Foldable Smartphone launch date

     एप्‍पल के फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने की अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नही की गई है लेकिन ताइवान की एक रिसर्च कम्‍पनी के अनुसार एप्‍पल 2027 से पहले फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन लॉन्‍च नही करने वाला है।

Apple Foldable FAQs?

एप्‍पल Foldable Smartphone launch date ?

ताइवान की एक रिसर्च कम्‍पनी के अनुसार एप्‍पल 2027 से पहले फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन लॉन्‍च नही करने वाला है।

Read More..Vivo X100 Ultra खरीदने के बाद नहीं पड़ेगी DSLR लेने की जरूरत

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *