Shaitaan का Trailer हुआ लॉन्च, मिल रही दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाऐं
Shaitaan: के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही अजय देवगन और आर माधवन की काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी होने जा रही है। इससे पहले कभी आर माधवन और अजय देवगन ने साथ मे काम नही किया है तो दर्शकों को इस फिल्म के साथ ही दोनो की एक्टिंग स्कील्स से भी काफी उम्मीदें है। शैतान मे अजय और माधवन के अलावा साउथ इंडिया की जानी मानी अभिनेत्री ज्योतिका भी है।
Table of Contents
Shaitaan के ट्रेलर की खास बातें:
शैतान के नाम से ही पता चल जाता है कि यह एक हॉरर फिल्म होने वाली है बस देखना यह होगा कि यह आपको कितना डरा पाती है। ट्रेलर मे आर माधवन ने विलेन का किरदार निभाया है और इस किरदार मे काफी जबरदस्त लग रहे है, इसमे वे अजय के घर मे आकर उनकी बेटी को वश मे करके अपने इशारों पर नचाते नजर आ रहे है।
अजय पिता के किरदार मे पहले भी ‘दृश्सम’ मे नजर आ चुके है और इस फिल्म मे वे शानदार लग रहे है। ट्रेलर मे कई सीन डराने वाले है इसके अलावा ज्यादातर फिल्म एक घर मे ही शूट हुई है।
अजय देवगन ने शैतान के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत के दौरान ऐसी अप्राकृतिक घटनाओ के बारे मे बताया कि इस तरह की घटनाऐं उनके साथ भी करियर के शुरूआती दिनो मे हो चुकी है पर फिलहाल उसके बारे मे चर्चा करने को कोई फायदा नही है।
ट्रेलर पर दर्शको की प्रतिक्रियाऐं आना शुरू हो चुकी है, दर्शकों को ट्रेलर पसंद आ रहा है इस पर अब तक लगभग 17 मिलियन व्यूज आ चुके है और करीब 12 हजार लोगो ने कॉमेंट किये है। लोगो को अजय देवगन से उम्मीदे है क्योंकि उन्होने इससे पहले भी दृश्यम जैसी शानदार फिल्मे दी है।
शैतान की स्टार कास्ट:
शैतान मे अजय देवगन के अतिरिक्त आर माधवन, साउथ इंडिया की अभिनेत्री ज्योतिका है इसके अलावा गुजराती एक्ट्रेस ‘जानकी बोदीवाला’ ने भी बॉलिवुड मे डेब्यू किया है और अजय देवगन के बेटे का किरदार ‘अंगद राज’ ने निभाया है।
Shaitaan फिल्म की कहानी और रीलिज डेट:
‘शैतान’ की कहानी काफी हद तक ट्रेलर मे देखी जा सकती है जहां एक मेहमान के तौर पर आर माधवन अजय देवगन के घर मे एंट्री लेते है और इसके बाद अजय के बेटी ‘जानकी बोदीवाला’ को अपने वश (संमोहित) मे करके उनसे अपने मन मुताबिक काम करवाते है। यह मूवी गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है, मूल फिल्म मे भी बेटी का किरदार जानकी बोदीवाला ने ही निभाया था।
इस फिल्म को ‘विकास बहल’ ने डायरेक्ट किया है इसके अलावा अजय ने इस मूवी मे अभिनय करने के साथ ही इसको प्रोड्यूस भी किया है।
यदि बात की जाये इसकी रीलिज डेट की तो यह मूवी 8 मार्च को सिनेमा घरों मे रीलिज की जाएगी।
Read More….Suhani Bhatnagar Death: दंगल फेम सुहानी भटनागर का हुआ निधन, शोक मे समूचा बॉलीवुड
One Comment