MOTO G34: Reviews, price जानिये इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
MOTO G34 के साथ बजट सेगमेंट मे कम्पीटीशन काफी रोचक हो गया है जिसका कारण इस मोबाईल के फीचर्स और परफॉरमेंस है। इसके बॉक्स मे एक टाईप A टू टाईप C केबल और एक 20 वॉट का चार्जर मिलता है।
यह फोन Moto G32 का अगला फोन है जो कि एक 4जी मोबाईल था वही मोटो जी34 एक 5जी फोन है। इसमे 5जी के 13 बैण्डस मिलते है साथ ही कैरियर अग्रेगेशन का सपोर्ट भी मिलता है।
इस सेगमेंट मे अब तक मोटोरोला के अलावा पोको, रियलमी, शाओमी और इनफिनिक्स के मोबाइल आते रहे है पर क्या यह नया फोन उनको टक्कर दे पायेगा या उनसे बेहतर निकलेगा, आइए जानते है इस आर्टिकल मे-
Table of Contents
MOTO G34 Design
यदि इसके डीजाइन की बात की जाये तो इसका लुक सिम्पल है लेकिन इसका बैक वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है जो कि पकड़ने काफी अच्छा रहता है और फ्रेम पॉलीकार्बोनेट का बना हुआ है। आजकल जहां महगें मोबाईल्स मे 3.5mm जैक गायब हो गया है वहीं इस सस्ते फोन मे आपको 3.5mm जैक के अलावा दो सिम के साथ मेमोरी कार्ड लगाने का भी विकल्प मिलता है। इस मोबाईल मे ड्यूल स्पीकर्स है जो कि काफी लाउड है और डॉल्बी एट्म्स का सपोर्ट भी मिलता है।
MOTO G34 Display
यह एक हैण्डी फोन है जो कि एक हाथ मे आसानी पकड़ा जा सकता है। यह एक 6.5 इंच की HD+ 120hz IPS पैनल के साथ आता है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 580 निट्स है। यह एक फुल एचडी डीसप्ले नही है लेकिन कलर्स काफी अच्छे दिखाता है। जबकि आउटडोर मे भी ब्राइटनेस भी ठीक है।
MOTO G34 Battery
इस डिवाइस मे भी Moto G32 की तरह ही 5000Mah की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि एक दिन के उपयोग के लिए उपयुक्त है वही 20 वॉट का एक स्टैण्डर्ड चार्जर मिलता है।
MOTO G34 Camera
मोटो जी34 एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसमे कोई अल्ट्रा वाइड कैमरा नही मिलता है। वहीं अधिकतम 1080P मे 30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड का विकल्प मिलता है। यदि बात की जाये पिक्चर क्वालिटी की तो कलर्स थोड़े ब्राइट आते है वही फोटोज ठीक आती है।
MOTO G34 Performance
परफॉर्मेंस के मामले मे यह फोन इस प्राइस रेंज मे बाकी मोबाइल्स से काफी आगे निकल जाता है क्योंकि यह फोन आता Snapdragon के 695 प्रोसेसर के साथ जो कि पिछले साल मे 15 से 25 हजार के मोबाइल्स मे मिल रहा था।
MOTO G34 Variants and price
इसके वेरियंट्स की बात की जाये तो यह 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के अलावा 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मे उपलब्ध है वही बात की जाये इसके कलर्स की तो इसमे चारकॉल ब्लैक, आइस ब्ल्यू और ऑसियन ग्रीन कलर मिलते है।
यह मोबाईल फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है इसके 4जीबी वेरियंट की कीमत 10,999/- है वहीं 8जीबी वेरियंट की कीमत 11,999/- है।
Read More….Gemini Google लेकर आया Chatgpt के टक्कर का AI tool: जैमिनी
One Comment