Urfi Javed: उर्फी जावेद ने ये क्या कर दिया
Urfi Javed: एक टेलीविज़न एक्ट्रेस होने के साथ – साथ एक फेमश सोशल मीडिया पर्सनलटी है जो अक्सर अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर लोगो में चर्चा का विषय बनी रहती है इसके आलावा अपने इसी ड्रेसिंग सेन्स को लेकर मीडिया में भी बहोत वायरल रहती है उर्फी जावेद बिग बॉस OTT -1 सीजन में दिखाई दी थी उसके बाद से उर्फी जावेद ज्यादा प्रशिद्ध हो गई। आज के इस आर्टिकल में हम उर्फी जावेद से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
Table of Contents
urfi javed personal life:
उर्फी जावेद का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनव शहर में 15 अक्टुम्बर 1997 को हुआ। उर्फी जावेद का पहले नाम उओर्फी था जिसको बाद में उन्होंने उर्फी किया इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे साझा की थी। उर्फी जावेद का पालन पोषण मध्यम वर्गीय मुश्लिम परिवार में हुआ।
उर्फी जावेद ने 2021 में एक इंटरव्यू के दौरान घोषणा की थी कि वह किसी मुस्लिम से शादी नहीं करेंगी और यह विचार उनका उस समय भगवद गीता पढ़ने के बाद आया। जावेद ने 2023 में अपने गृहनगर लखनऊ का नाम बदलने पर चर्चा के बाद लिखा, “मैं एक लोकतांत्रिक राष्ट्र में रहना चाहती हूं”।
अपनी शैक्षिक पृष्ठभूमि के संबंध में, उर्फी ने अपनी प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए लखनऊ स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने अकादमिक और और जनसंचार में स्नातक की डिग्री एमिटी यूनिवर्सिटी लखनव से ली।
Urfi javed FAMILY:
उर्फी जावेद मुस्लिम परिवार से आती हैं। उनकी मां को जकिया सुल्ताना के नाम से जाना जाता है। जिंदगी के हर पड़ाव पर उर्फी की मां ने उनका साथ दिया. समीर असलम उनके भाई का नाम है। उर्फी जावेद की अस्फी जावेद, उरुषा और डॉली जावेद नाम की तीन बहनें हैं, जिनके साथ उन्होंने अपना घर और परिवार छोड़ने के बाद अपनी युवावस्था में नई दिल्ली में स्वतंत्र रूप से रहना चुना।
Urfi javed NEW DRESS:
उर्फी जावेद ने अभी हाल ही में अपनी न्यू ड्रेस में अपने आप को ऐसा दिखाया की मानो वह यूनिवर्स के बीच में हो यह काफी अलग ड्रेस कॉम्बिनेशन था। इस से पहले भी उर्फी जावेद कई बार अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल होती रही है।
Urfi Javed INSTAGRAM:
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है इस वजहा से उनके INSTAGRAM अकाउंट पर लगभग 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते है। इंस्टाग्राम पर ज्यादातर उर्फी अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर वायरल रहती है।
Urfi javed PIC:
कई बार तो उर्फी जावेद को अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर कई तरहा की मुसीबतों का सामना करना पड़ता जिसको लेकर लोगों के बीच उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता है। कई महिला संघठनो द्वारा उनका विरोध भी किया जाता है।
Read More…Mahadev ka Gorakhpur: रवि किशन की आगामी भोजपुरी फिल्म रचने वाली है इतिहास
3 Comments