SRH vs MI: मैच मे टूटे कई रिकॉर्डस् और बने नये किर्तिमान

SRH vs MI: मैच मे टूटे कई रिकॉर्डस् और बने नये किर्तिमान

SRH Vs MI: मैच रोमांच की परकाष्‍ठा पर पहुंचा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम मे खेले गये इस रोमांचक मुकाबले मे कई पुराने रिकॉर्डस टूट गये तो कई नये रिकॉर्डस बने भी। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी हैदराबाद सनराइजर्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रनों का अम्‍बार लगा दिया उन्‍होने IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर खड़ा कर दिया, हैदराबाद ने 20 ओवर मे 277 रन का विशाल लक्ष्‍य दिया जिसके जवाब मे मुंबई की टीम 246 रन बनाने मे सफल हो सकी और 31 रनों की शिकस्‍त झेलने पड़ी।

SRH vs MI: मैच मे टूटे कई रिकॉर्डस् और बने नये किर्तिमान

इससे पहले IPL के इतिहास का सर्वाधिक स्‍कोर रॉयल चैलेंजर्स के नाम था RCB ने 263 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था जो कि हैदराबाद सनराइजर्स द्वारा तोड़ा जा चुका है।

SRH Vs MI मैच मे चमके Travis Head, Abishek Sharma & Henrick Klaasen :

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन मे दो परिवर्तन किये जिसमे उन्‍होने आस्‍ट्रेलियाई ऑलराउण्‍डर ट्रेविस हेड के अतिरिक्‍त भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत को जगह दी। हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि उनके पक्ष मे रहा।

ओपनिंग करने आये ट्रेविस हेड ने 24 गेंदो का सामना किया जिसमे 9 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 62 रनों की सलामी बल्‍लेबाजी की इसके बाद आये अभिषेक शर्मा ने यह ताबड़तोड खेल जारी रखते हुए मात्र 23 गेंदो पर 3 चौको और 7 छक्‍कों की मदद से 63 रन बना डाले इसके बाद क्‍लासिन ने भी 34 गेंदो पर 80 रन की शानदार पारी खेली। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात की जाये तो जसप्रीत बुमराह के अतिरिक्‍त कोई भी गेंदबाज प्रभावित नही कर पाया।

हालांकि दूसरी पारी खेलनी आयी मुंबई की टीम की शुरूआत भी शानदार रही जिसमे इशान किशन और रोहित शर्मा ने जबरदस्‍त शुरूआत दिलाई लेकिन अपनी पारीयां लम्‍बी करने मे असफल रहे। मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली।

SRH Vs MI मैच मे रिकॉडर्स :

यदि हैदराबाद सनराइजर्स बनाम मुंबई इंडियंस के इस मैच आंकलन रिकॉर्डस के हिसाब से किया जाए तो यह एक एतिहासिक मुकाबला रहा जिसमे रिकॉर्डतोड रन बने वही रिकॉडतोड़ छक्‍के भी लगे।

इसमे IPL इतिहास का सर्वाधिक स्‍कोर बना साथ ही IPL History मे सबसे ज्‍यादा छक्‍को का रिकॉर्ड भी बन गया। इस मुकाबले मे कुुल 38 छक्‍के लगे जिसमे हैदराबाद की टीम द्वारा कुल 18 छक्‍के लगे वहीं मुंबई की टीम द्वारा कुल 20 छक्‍के लगे। सर्वाधिक छक्‍के इस मैच मे अभिषेक शर्मा ओर हेनरिक क्‍लासिन द्वारा 07-07 लगाये गये।

Read More….CSK Vs GT मैच मे चेन्‍नई सुप‍रकिंग्‍स पड़ी भारी गुजरात टाइटंस पर

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *