Apple iPhone 15 Series पर Flipkart दे रहा है बड़ा डिस्‍काउण्‍ट

Apple iPhone 15 Series पर Flipkart दे रहा है बड़ा डिस्‍काउण्‍ट

Apple iPhone 15 Series पर फ्लिपकार्ट प्‍लेटफॉर्म पर काफी बड़ा डिस्‍काउण्‍ट चल रहा है। जल्‍द ही एप्‍पल की नई सीरीज 16 मार्केट मे आने वाली है इसकी लिक्‍स भी सोशल मीडिया और अन्‍य प्‍लेटफॉर्म पर आ चुकी है लेकिन इस नई सीरीज के आने से पहले ही इसकी पुरानी सीरीज पर डिस्‍काउण्‍ट आ चुका है।

Apple iPhone 15 Series पर Flipkart दे रहा है बड़ा डिस्‍काउण्‍ट

अभी फ्लिपकार्ट पर Month End Mobiles Fest चल रहा है जिसके तहत मोबाईल्‍स और अन्‍य सामानों पर डिस्‍काउण्‍ट चल रहा है। इस सेल मे कई बैंक के कार्डस पर ऑफर चल रहे है जिसके अन्‍तर्गत 10% का डिस्‍काउण्‍ट दिया जा रहा है साथ ही कई एक्‍सचेंज ऑफर भी दिये जा रहे है।

Apple iPhone 15 Offer: 

अभी एप्‍पल का यह फोन 69,999/- मे बिक रहा है लेकिन इस सेल मे यह कार्ड ऑफर के साथ 62,999/- तक खरीदा जा सकता है। हालांकि Flipkart पर Big Billion Day सेल मे यह मोबाइल और भी सस्‍ता बिकता है लेकिन वो सेल अक्‍टूबर मे आती है। A16 बायोनिक चिपसेट के सा‍थ आने वाले इस फोन को अच्‍छे कैमरे के साथ विभिन्‍न फीचर्स के कारण खरीदा जा सकता है।

Apple iPhone 15 Plus Offer:

एप्‍पल का यह फोन बड़ी बैटरी के कारण जाना जाता है। आईफोन 15 की तुलना मे बड़े डीसप्‍ले और बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह फोन गेमर्स की पहली पंसद है क्‍योंकि इसमे तुलनात्‍मक रूप से बैटरी ज्‍यादा देर तक चलती है। इसकी वास्‍तविक कीमत 80,999/- है लेकिन ऑफर मे यह 73,999/- तक खरीदा जा सकता है।

Apple iPhone 15 Pro Offer:

आईफोन 15 प्रो मे 15 की तुलना मे कई अंतर है यह आईफोन 15 से महंगा होने के साथ कई मामलों मे बेहतर भी है। इसमे A16 की जगह A17 बायोनिक चिपसेट आता है साथ ही इस सीरीज की सबसे खास चीज ‘Dynamic Island’ भी आता है मतलब है। यह डायनिमिक आइलैण्‍ड एण्‍ड्रॉइड मोबाईल्‍स मे आने वाले पंचहोल कैमरा के स्‍थान पर ही आता है। इसके अलावा इसमे 3 बैक कैमरा का सेटअप दिया गया है।

आईफोन 15 प्रो की वर्तमान मे कीमत 1,27,990/- है लेकिन इस सेल या ऑफर मे 1,21,990/- तक खरीदा जा सकता है।

यदि बात की जाये इस सेल की तो यह 31 मार्च तक चलेगी इसमे आईफोन के अलावा भी अन्‍य एण्‍ड्रॉइड मोबाइल्‍स पर भी छूट दी जा रहा है साथ ही हॉम एप्‍लायन्‍स और अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों पर ऑफर दिया जा रहा है।

इस सेल/ऑफर के बाद Flipkart द्वारा 1 अप्रेल से 7 अप्रेल तक ‘‍बिग बचत डेज’ ऑफर चालू किया जाएगा उसमे मे भी मोबाइल ब्राण्‍डस के साथ ही अन्‍य चीजों पर ऑफर मिलने की संभावना है।  

Read More….POCO C61 करेगा बजट सेगमेंट मे बादशाहत कायम आ गई है सेल

Author

Spread the love

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *