Hardik Pandya को Boo किया तो अब खैर नही MCA उठा सकता है कदम
Hardik Pandya की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है, मुबंई इंडियस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के फैन्स हो चाहे गुजरात टाइटंस के, फैन्स हार्दिक को ‘बू’ करने का कोई मौका गंवाना नही चाहते इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्टस् की माने तो मुंबई क्रिकेट एसोसियशन ने कड़ा कदम उठाया है। Rajasthan Royals से होने वाले मुकाबले मे यदि हार्दिक पर गलत टिप्पणी करते हुए पाया गया तो उसे स्टेडियम से बाहर किया जा सकता है।
गौरतलब है कि हार्दिक को जिस तरह से सोशल मीडिया या स्टेडियम मे ट्रोल किया जा रहा है उस तरह से आज तक किसी क्रिकेटर को ट्रोल नही किया गया है। हार्दिक के गुजरात की टीम छोड़कर मुंबई मे जाने से गुजरात टाइटंस के फैन्स नाराज है तो वही मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने पर रोहित शर्मा के फैन्स मे भी गुस्सा है।
हालांकि इस तरह से हार्दिक को ट्रोल किये जाने एवं MCA द्वारा इस तरह के एक्शन से फैन्स की प्रतिक्रिया आ रही है जिसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसियशन द्वारा सफाई देते हुए इसे रूटीन कार्य बताकर पल्ला छाड़ने की कोशिश की जा रही है।
पिछले कुछ समय मे बहुत ज्यादा ट्रोल हो चुके हार्दिक पण्डया का कैरेक्टर सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह भी पेश किया जा रहा है कि हार्दिक की छवि सुधारने की कोशिश की जा रही हो लेकिन फैन्स का इस पर कोई असर नही हो रहा है।
Table of Contents
Hardik Pandya को ट्रोल किये जाने पर दिग्गजों की आई प्रतिक्रियाऐं
इस पूरे मौके पर दिग्गजो ने भी अपनी प्रतिक्रियाऐं दी है। महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इस तरह की ट्रोलिंग को क्रिकेट मे आश्चर्यजनक बताया वही सलामी बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग ने बताया की किसी खिलाड़ी को पसन्द नही किया जाना अलग बात है लेकिन इस तरह से स्टेडियम मे ट्रॉलिंग किया जाना ठीक नही है। भारतीय क्रिकेटर रविचन्द्रन अश्विन ने भी हार्दिक पण्डया का पक्ष लिया है।
Hardik Pandya की कप्तानी पर भी उठ चुके है सवाल
Hardik Pandya की कप्तानी पर पिछले कुछ समय से सवाल उठ रहे है हालही मे मुंबई इंडियंस के हैदराबाद सनराइजर्स से हुए मुकाबले मे जसप्रीत बुमराह को बॉलिंग नही कराये जाने और खुद पण्डया द्वारा पावरप्ले मे बॉलिंग करने पर कुछ दिग्गजों ने सवाल खड़े किये थे जिसमे इरफान पठान खुलकर सामने आये और हार्दिक के इसे फैसले की आलोचना की थी।
Hardik Pandya को राजस्थान रॉयल्स से होने वाले मुकाबले मे फिर किया जा सकता है ट्रोल
01 अप्रेल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे राजस्थान रॉयल्स से होने वाले मुकाबले मे हार्दिक पण्डया को ट्रोल किये जाने की संभावनाऐं बहुत ज्यादा है क्योंकि मुंबई मे रोहित शर्मा के फैन्स की तादाद बहुत ज्यादा है और अभी तक मुंबई इंडियंस का यह मुंबई मे हार्दिक की कप्तानी मे पहला मैच होगा।
लगातार दो मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस का मुकाबला लगातार दो मैच जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स से होना है वही कप्तान हार्दिक को ट्रॉलिंग का सामना भी करना पड़ सकता है।
Read More…TAC Infosec Limited IPO Detail:आईपीओ से जुडी पूरी जानकारी
2 Comments