maruti suzuki evx: EV सेक्टर में धूम मचाने आ रही है मारुति सुजुकी eVX
maruti suzuki evx: ऑटोमोबाइल सेक्टर में अगर हम बात करे भारतीय कार बाजार में Maruti की तो यह मध्यम आय वर्ग वाले लोगों के बीच में अत्यधिक लोकप्रिय है।
इसकी लोकप्रियता की बड़ी वजह यह है की यह बजट फ्रैंडली होने के साथ – साथ इसका मैंटीनैंस भी ज्यादा महंगा नहीं होता है इसी कारण मीडिल क्लास फैमली के बीच Maruti कम्पनी की गाड़ियों को ज्यादा पसंद किया जाता है उनके लिए गाड़ी मतलब मारुती ऐसे में इन सब के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर ये है की मारुती भी जल्द अपनी EV कार लॉन्च करनी जा रही है जो की Maruti eVX के नाम से लॉन्च कि जाएगी।
Table of Contents
maruti suzuki evx price:
अगर बात करे मारुति सुजुकी eVX की प्राइस की तो इसकी संभावित कीमत 20 लाख रूपये शुरुआती कीमत से लेकर 25 लाख रूपये तक जा सकती है।
maruti suzuki evx SUV:
मारुति सुजुकी eVX का जो बॉडी डिजाइन रहने वाला है वह SUV सेगमेंट का होगा जो की मार्केट में पहले से मौजूद SUV नेक्सॉन को सीधे मात देती नजर आएगी।
maruti suzuki evx launch date:
मारुती ने मोटो एक्सपो 2023 में अपने maruti evx कांसेप्ट को शौकेश किया था। अगर maruti evx के लॉन्च डेट की बात की जाये तो यह दिसम्बर 2024 तक संभावित है की इसको लॉन्च किया जा सके।
maruti suzuki evx design:
नई मारुति ईवीएक्स के डिजाइन तत्वों में डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप, नई ग्रिल, सिल्वर रंग के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, एलईडी टेललाइट्स, पीछे की तरफ एलईडी लाइट बार, फ्रंट डोर में -माउंटेड ओआरवीएम, रियर वाइपर और वॉशर, रूफ रेल्स शामिल होंगे। शार्क-फिन एंटीना, रियर बम्पर-माउंटेड नंबर प्लेट रिसेस, और एक एकीकृत स्पॉइलर शामिल होगा।
मारुति सुजुकी eVX कॉन्सेप्ट का बैटरी पैक और स्पेसिफिकेशन क्या होंगे?
मारुति सुजुकी eVX को चलाने के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 60kWh बैटरी पैक जोड़ा जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किमी की रेंज देगी जो की इस तरह के EV सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प शाबित हो सकता है ।
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार में एक बड़ी टचस्क्रीन यूनिट होगी जो, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दो-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, ग्लॉसी-ब्लैक इंसर्ट और एक ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम मिल सकता है।
Read More…BMW R 1300 GS Price in India: BMW R 1300 GS की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
2 Comments