NewsBima

custom jeep wrangler: फादर ऑफ़ थार

April 25, 2024 | by ABHISHEK MAHAWAR

custom jeep wrangler फादर ऑफ़ थार

custom jeep wrangler: फादर ऑफ़ थार के नाम से बाजार में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाली SUV की अगर बात करे jeep wrangler की तो यह एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है और बात करे इस SUV की तो यह जीप द्वारा निर्मित एक शानदार SUV है जिसकी मिनिमम कीमत स्टार्ट होती है लगभग 65 लाख रूपये।

यह एक अमेरिकन कंपनी है वर्तमान में इसकी चौथी पीढ़ी बाजार देखि जा रही है। यह गाड़ी अपने शानदार लुक और दमदार इंजन की वजह से लोगो के बीच में ज्यादा पॉपुलर है लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से यह आम आदमी की पहोच से दूर है आज के इस आर्टिकल में हम jeep wrangler की विशेषता, कीमत, डिजाइन आदि के बारे पूरी जानकारी साझा करेंगे।

custom jeep wrangler launch date in India:

jeep wrangler को अभी 24 अप्रैल 2024 को कंपनी ने अपने एक इवेंट में लॉन्च किया है इस मोके पर कंपनी ने गाड़ी को लेकर उसकी कीमत और उसकी विशेषताओं के बारे में बहोत से जानकारी अपने ग्राहकों के लिए साझा की है जिनमे कुछ अहम् बाते है जो हम यह बताने जा रहे है।

custom jeep wrangler 2 door price in India:

अगर बात करे जीप रैंगलर की तो इवेंट में जो कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर जो खुलासा किया है उसके हिसाब से इसकी जो बेश मॉडल है उसकी शुरुआती कीमत 62.64 लाख रुपए से शुरू होगा और उसका टॉप मॉडल 66.64 लाख रुपए तक ऑन रोड रखा गया है।

custom jeep wrangler mileage:

अपने दमदार इंजन और शानदार लुक की वजह से मार्केट में अपनी अलग ही पहचान बना चुकी jeep wrangler के अगर माइलेज की बात करे तो कम्पनी के अनुसार इसका माइलेज ऑटोमेटिक पेट्रोल वैरिएन्ट की बात करे तो इसमें आपको 10.5 से 11.5 प्रति लीटर बताया गया है। लेकिन इसके माइलेज को लेकर एक उपयोगकर्ता ने दावा किया है की उसने 13.25 प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज निकालकर कम्पनी को सुचना दी है।

custom jeep wrangler interior:

इसके इंटीरियर में जो सबसे अहम् इसके फ्रंट डिस्प्ले जो काफी स्मूद टच फील का अहसाह करवाती है। इसके आलावा एंग्री बर्ड ग्रील, फोग लेम्प, नई जेल्फ़ स्टाइल हेड लाइट, ऑल ओवर अगर बात करे गाड़ी के लुक की तो गाड़ी बिलकुल पैसा वसूल है जो इसके फीचर्स है उसके हिसाब से।

custom jeep wrangler: फादर ऑफ़ थार
———————–jeep wrangler

Read More..maruti suzuki evx: EV सेक्टर में धूम मचाने आ रही है मारुति सुजुकी eVX

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

RELATED POSTS

View all

view all